हरियाणा

आपस में तार भिड़ने से दो बिजली कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबरॉय) – जगाधरी अम्बाला रोड पर बिजली का काम कर रहे दो बिजली कर्मचारी बुरी तरह झुलसे। दरअसल हादसा उस वक्त हुआ जब ये कर्मचारी खम्भे पर चढ़कर काम कर रहे थे कि तभी एक गाड़ी ने खम्बे को टक्कर मार दी जिससे कि बिजली की तारे आपस मे जुड़ गई और करंट लगते ही ये कर्मचारी गिर गए। हादसे के बाद इन्हें सिविल अस्पताल जगाधरी में भर्ती करवाया गया जहां इनका ईलाज चल रहा है। वही आसपास के लोगो ने इसे विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा कि इनके पास सुरक्षा उपकरण नही थे जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। वही अस्पताल में आए बिजली विभाग के अधिकारी का भी यही कहना है कि खम्भा टूटने की वजह से ही ये हादसा हुआ जिसमें हमारे कर्मचारी घायल हुए है।

कर्मचारी प्रधान संदीप ने बताया कि एक गाड़ी खंभे से टकराई जिससे एक तार दूसरी तार पर पड़ गई उसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस नाके के पास गाड़ी टकराई एक बिजली के खंभे से दूसरी लाइन के ऊपर से क्रॉसिंग थी नीचे दूसरी लाइन थी जिस लाइन पर यह कर्मचारी काम कर रहे थे। गाड़ी जैसे ही बिजली के खंभे से टकराई खंभा टूट गया जिसकी वजह से जो लाइन चल रही थी उससे तारे जुड़ गई और यह कर्मचारी चपेट में आ गए।

वही बिजली न होने से गर्मी से बेहाल आसपास के लोगो का गुस्सा भी बिजली विभाग पर फूटता नज़र आया और लोग बिजली विभाग के बारे में बोलते नज़र आए। अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि जो कर्मचारियों के साथ हादसा हुआ है उनके पास कोई सुरक्षा उपकरण नही थे जिसकी वजह से ये हादसा हुआ, कल को कोई और होगा। आज यह खंभा टूटने की बात कह रहे हैं कल को कोई और हादसा होगा कम से कम इन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण तो मुहैया करवाने चाहिए। वहीं लोगों ने बताया कि हम लोग इन कर्मचारियों के साथ खुद रस्सा खींच रहे थे इन लोगों के पास तो कर्मचारी भी नहीं है। लोगो ने बताया कि यह लोग बिजली का काम कर रहे थे खम्भे पर चढ़कर इन को करंट लगा उसकी वजह से यह नीचे गिर गए एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है।

वही मौके पर आए बिजली विभाग के एसडीओ पंकज ने बताया कि यह हादसा खम्बा टूटने के कारण हुआ है जो भी कार्य किया जा रहा था वह उपकरणों के साथ ही किया जा रहा था। यह लोग तार जोड़ रहे थे खंभा टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है। इनका उपचार यहां सिविल अस्पताल में चल रहा है। खंभा टूटने की वजह से हादसा हुआ तार एक दूसरी तार से जुड़ गई हमारे दो कर्मचारियों को चोटे आई हैं अश्वनी और यामीन डॉक्टर यहां पर इलाज कर रहे हैं।

वही इन घायल कर्मचारियों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनके पास यह केस आया था एक कर्मचारी 20 से 25 परसेंट तक झुलसा हुआ है दूसरे को भी कुछ चोटें आई हैं दोनों का इलाज किया जा रहा है और उन्हें भर्ती कर लिया गया है। अभी 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि वह कितने खतरे से बाहर है फिलहाल उनकी जो ताजा स्थिति है वह स्टेबल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button