रेड करने गई पुलिस पर हमला, एसएचओ को लगी चोट
सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में शराब माफियाओं नें पुलिस टीम पर उस वक्त हमला बोल दिया जब पुलिस टीम शराब माफियाओं के ठिकाने पर रेड मारने आई थी।
दरअसल वाक्या गुरुग्राम के पौष इलाके डीएलएफ फेज 3 का है, पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली की डीएलएफ फेज 3 के नाथुपुर गाँव के यू ब्लॉक में कुछ लोग शराब के ठेके के पास ही अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं, इस पर पुलिस टीम जब वहाँ पहुंची तो पुलिस पर शराब बेच रहे लोगों नें हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस टीम में थाने के एसएचओ रामकुमार और एक एएसआई को चोट आई, एसएचओ रामकुमार को सिर में चोट लगी जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों नें सिर में पट्टी बांध व जरूरी दवाई देकर उनको अस्पताल से एक घंटे के बाद छुट्टी दे दी जबकि एएसआई को हल्की चोट आई ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का आला अधिकारी के साथ गुरुग्राम का पूरा पुलिस बल डीएलएफ फेज 3 थाने में इखट्ठा हो गया और इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी, इसमे सबसे बड़ी बात ये रही की थाने के एसएचओ को चोट लगने बाद भी वो थाने में अपनी ड्यूटि करते नजर आए। इस मामले में जब हमने पुलिस के आला अधिकारी से बात करनी चाहि तो उन्होने इस मामले में कुछ भी कहने से फिलहाल साफ माना कर दिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो खबर लिखे जाने तक पुलिस नें इस घटना में तान आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया था और दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी थी ।