अशोक तंवर ने जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर की जांच की मांग
सत्यखबर सोनीपत (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने एक बार फिर पार्टी में गुटबाजी की बात पर मुहर लगाई है. तंवर ने कहा कि जो भी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं होने दे रहा उसकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, अगर उसे सजा होनी है तो सजा जरूर मिलनी चाहिए।
कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए तंवर ने कहा कि गुटबाजी के कारण ही तो हमने 80 पार का नारा दिया है नहीं तो हम 90 पार होते। अशोक तंवर सोनीपत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाने पहुंचे थे। इस दौरान तंवर ने कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में दोबारा से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। हरियाणा में हमने संकल्प लिया है, कांग्रेस पूरी तरह से सड़कों पर उतर चुकी है क्योंकि लोकसभा चुनावों के बाद सबसे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव हैं।