हरियाणा

जेजेपी के पंचायती राज प्रकोष्ठ का विस्तार, 54 हलका प्रधानों की नियुक्तियां

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी ने अपने पंचायती राज प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए 54 हलका प्रधानों की नियुक्तियां की है जिसमें बड़ी संख्यां में सरपंचों और पूर्व सरपंचों के नाम शामिल है। जेजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रभारी जगरूप सिंह गगसीना और प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र लितानी ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह के बाद नियुक्तियों की ये सूची जारी की है।

उन्होंने बताया कि भिवानी हलके में हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी पवन कुमार, लोहारू में सुरेश कुमार, बवानी खेड़ा में अजमेर सिंह, तोशाम में मुख्तयार सिंह, आदमपुर में पूर्व सरपंच शक्ति वीर, उकलाना में पूर्व सरपंच धज्जा राम, नलवा में पूर्व सरपंच रामपाल, नारनौंद में सरपंच बलजीत, हांसी में पूर्व सरपंच अमीचंद सैनी, बरवाला में सरपंच कृष्ण कुमार को सौंपी गई है।

वहीं इस प्रकोष्ठ की नई नियुक्तियों में पटौदी में भारत, सोहना में विजय, बादशाहपुर में जय भगवान बैनीवाल, दादरी में सुरेंद्र, बाढड़ा में नरेश, कालका में गुरचरन सिंह, फतेहाबाद में विनोद, टोहाना में सज्जन, रतिया में मदन दयाल, यमुनानगर मोहन लाल, साढौरा में रणबीर सिंह, रादौर में साधुराम, जगाधरी में चंद्र कुमार को हलका प्रधान के पद पर नियुक्त किया है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

 

इसी तरह बावल में विरेंद्र सिंह, कोसली में अशोक राठी, रेवाड़ी में महेन्द्र, नारायणगढ़ में नायब सिंह, मुलाना में रविंद्र कुमार, अंबाला शहर में परमजीत सिंह, अंबाला कैंट में गुरमीत सिंह, कलायत में गांधीराम, गुहला चीका में पूर्व सरपंच जोरा सिंह, कैथल में गुरदेव मलिक, पूंडरी में कृष्ण हलका प्रधान की कमान संभालेंगे।

इसी क्रम में जींद में कृष्ण कुमार, जुलाना में बिजेंद्र सिंह, नरवाना में विरेंद्र, उचाना में स्वरूप सिंह, सफीदों में सतबीर सिंह देसवाल, बेरी में सतपाल, बहादुरगढ़ में पूर्व सरपंच अमरनाथ, झज्जर में अजीत सिंह, बादली में सरपंच ओमपाल बटेड़ा को हलका अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

इनके अलावा पंचायती राज प्रकोष्ठ के हलका प्रधानों की सूची में समलखा में प्रदीप, पानीपत ग्रामीण में सुखबीर, इसराना में राजू मलिक, अंसध में बलविंद्र सिंह, नीलोखेड़ी में बलविंद्र राणा, इंद्री में सतीश कुमार, घरौंडा में अजय राणा, पिहोवा में सरपंच शमशेर सिंह, शाहबाद में सरपंच निर्मल सिंह, लाडवा में पूर्व सरपंच गुरशरण सिंह और कुरुक्षेत्र में हरि सिंह के नाम शामिल है।

Back to top button