हरियाणा पुलिस के DGP ने गुरुग्राम जिला का दौरा कर बेहतर कार्य प्रणाली के लिए दिए निर्देश।
सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर 8 स्थित आईकैट संस्थान में गुरुग्राम जिला के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान श्री कपूर ने पुराने पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैयार किए गए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया।
पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस विभाग अच्छा काम करने व लोगों की सेवा करने का एक सशक्त माध्यम है और यह हमारे लिए सौभाग्य का बात है कि हमें पुलिस की नौकरी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमें जनता के सेवक की तरह अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए लोगों को न्याय दिलवाने में उनकी मदद करें। श्री कपूर ने कहा कि पुलिसकर्मी नियमानुसार कानून की पालना करें और लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रहरियों को संबोधित करते हुए श्री कपूर ने कहा कि वे अपने एरिया का डेटा ग्राम प्रहरी एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी नशा बेचने वाले तथा खरीदने वालों की सूची के साथ-साथ अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की सूची तैयार करें। इसके साथ ही वे अपने आसपास अपराधियों तथा उनके ठिकानों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस विभाग की प्राथमिकता है ऐसे में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए छेड़छाड़ वाले हॉटस्पॉट क्षेत्र को चिन्हित करते हुए वहां पर पुलिस की टीमें तैनात करें। इसके साथ ही ग्राम प्रहरी अपने क्षेत्र में बुजुर्गों का हाल-चाल पूछते रहे और जरूर पड़ने पर उनकी मदद करें। बुजुर्गों तथा महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले लोगों से सख्ती से निपटे।
Also read – प्रोपर्टी आईडी को लेकर हरियाणा में जारी हुए ये नये आदेश
वही पुलिस महानिदेशक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों ग्राम पर हरिया तथा सहायक प्रहरियों को प्रशंसा पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग उत्कृष्ट कार्य का सम्मान करता है, इसलिए पुलिसकर्मी पूरी मेहनत व लगन के साथ अपना कार्य करें।
वही डीजीपी ने पुराने पुलिस आयुक्त कार्यालय में किया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन तथा ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ भी बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की।