आगामी विधानसभा चुनाव में विफल भाजपा सरकार का अहंकार तोड़ेगी जनता- दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर दादरी (ब्यूरो रिपोर्ट) – प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में विफल भाजपा सरकार के अहंकार को तोड़ने का काम करेगी। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने राहुल गांधी को नकारते हुए नरेन्द्र मोदी को वोट दिए थे, परन्तु विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होगा। यह बात आज दादरी जिले में आयोजित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश के मुद्दे होंगे और प्रदेश की भाजपा सरकार हर मामले में विफल है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हाल ही में लिए जयूडिसरी पेपर लीक मामले में तथा नायब तहसीलदार के पेपरों मे भारी धांधली उजागर हुई है। प्रदेश सरकार ईमानदारी के नाम पर नौकरी देने का झूठा दम भर कर युवाओं को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की हार को भुला कर प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी कि नीतियां लोगों तक पहुंचा कर जननायक जनता पार्टी के साथ जोड़ने का काम करें।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बेरोजगार युवकों से सम्पर्क साध कर उनके फार्म भरने का काम करें ताकि प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश में चल रही कम्पनियों मे हरियाणा के युवाओं की 75 प्रतिशत नौकरी सुनिश्चित कर सकें। जिस कारण प्रदेश मे बेरोजगारी कम हो सके। बुढ़ापा पेन्शन में महिलाओं की आयु 55 वर्ष की जाएगी वहीं पुरूषों को 58 वर्ष में पेंशन दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रधान नरेश द्वारका, विधायक राजदीप फौगाट, आप जिला प्रधान रिम्पी फौगाट,कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मा. संजीव मंदोला, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष महाबीर पहलवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र लितानी, उमेद पातुवास, डा.विजय मंदोला, कुलदीप चरखी ,राजेश फौगाट, रामनिवास मिर्च, मनफूल शर्मा, लक्ष्मी बलौदा, राजेश झोझू, रिसाल धनासरी, ऋषिपाल उमरवास, प्यारेलाल लाम्बा, अमरजीत सोनी, राजेश अटेला,भूपेन्द्र बौंद, सुरेश इमलोटा ,रब्बू पंवार,सूबेदार मेजर जयवीर ,ओमपाल चौबारला, प्रभुराम गोदारा, रमेश कोच, महेंद्र मैहड़ा, सत्यवीर भागेश्वरी, राजेंद्र हुई, शशि प्रभा नान्धा ,एडवोकेट राकेश कलकल , डा. सुरेन्द्र डाला, सलीम खान, कैलाश पालड़ी, डा.ओमप्रकाश, रामकिशन मानकावास, योगेश इमलोटा,ईशवर फतेगढ़, सतेन्द्र दातोली,मुकेश डालावास , विष्णु बालमीकि, सुखबीर शर्मा, धर्मेद्र पैतावास,लीला राम डोहकी सहित जेजेपी एवम आम आदमी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।