ताजा समाचार

424 पुलिस कमांडों पकड़ेगें हरियाणा में खतरनाक अपराधियों को

सत्य खबर,चंडीगढ़ ।

424 police commandos will catch dangerous criminals in Haryana

हरियाणा पुलिस द्वारा विशेष पुलिस बल की 424 कमांडो की 53 टीमें तैयार की गई हैं। प्रत्येक टीम में 8 कमांडो शामिल किए गए हैं। ये टीमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगी।

पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इन टीमों को विशेष नाकाबंदी, VVIP ड्यूटी, खतरनाक अपराधियों की गिरफ्तारी बारे में छापामारी, स्पेशल प्रोटेक्शन वाले मुलजिमों की कोर्ट में पेशी आदि में विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। ये टीमें जिला प्रमुखों के सुपरविजन में कार्य करेंगी।

Also read: हरियाणा में भी शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. संदीप पाठक

ये होगा ड्यूटी शेड्यूल्ड
डीजीपी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरी अथवा पुलिस रेंज पर कमांडों यूनिट द्वारा एक इंस्पेक्टर को समय-समय पर नियुक्त किया जाएगा, जो इनकी ड्यूटियों व कल्याण के बारे में अवलोकन करते हुए इसकी लिखित रिपोर्ट पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एवं कमांडो व पुलिस अधीक्षक कमांडो को भेजेंगे।

इसके साथ ही ये टीम कमिश्नरी, पुलिस रेंजो से बारी-बारी रिफ्रेशर कोर्स भी करेंगी। हर जिला को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के अनुसार अलग-अलग श्रेणियां में विभाजित किया गया है।

किस जिले को मिले कितने कमांडो
डीजीपी ने बताया कि गुरुग्राम में विशेष पुलिस बल की 5 कमांडो टीमें भेजी गई हैं। जिसमें कुल 40 जवान शामिल हैं। इसी प्रकार फरीदाबाद, सोनीपत तथा पंचकूला जिला में चार-चार टीमें लगाई गई हैं। जिनमें कुल 96 पुलिस के जवान शामिल हैं।

पानीपत, हिसार, कुरुक्षेत्र, जींद , मेवात (नूंह), अंबाला, करनाल कैथल ,यमुनानगर, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, पलवल, झज्जर, नारनौल तथा फतेहाबाद जिला में दो-दो टीमों को तैनात किया गया है। इन सभी जिलों में कुल 256 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि हांसी, सिरसा, डबवाली तथा दादरी में एक-एक टीम भेजी गई है। जिनमें कुल 32 जवान शामिल हैं।

424 police commandos will catch dangerous criminals in Haryana

Back to top button