भाजपा की जीत सिद्ध करता है, पीएम नरेंद्र मोदी देश को सही रास्ते ले जा रहे हैं : अनिल विज
सत्य खबर, चंडीगढ़, सतीश भारद्वाज :BJP’s victory proves that PM Narendra Modi is taking the country on the right path: Anil Vij
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की भारी भरकम जीत पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि “तीन राज्यों में भाजपा की जीत ने सिद्ध कर दिया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को सही रास्ते पर लेकर जा रहे है और यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है।“
गृह मंत्री अनिल विज देर शाम अम्बाला छावनी में निकलसन रोड पर भाजपा कार्यालय के समक्ष चुनावी जीत के जश्न को कार्यकर्ताओं के साथ मना रहे थे। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “यह तो केवल झांकी है अभी भारत बाकी है” और सारे भारत में लोग ऐसा सोचते है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में जब समा आएगा तो भाजपा पूरी तरह से विपक्षी दलों को धाराशाही करेंगे। वहीं
छत्तीसगढ में कांग्रेस के छत्तीस का आंकड़ा पार नहीं करने के प्रश्न पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस हो या अन्य पार्टियां हो, लोगों ने सभी को नकार दिया है और लोग चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की जीत हो। चुनाव में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पनौती कहा था कि जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को अब पता चल गया होगा कि राहुल गांधी स्वयं पनौती है जिस दिन से वह कांग्रेस में सक्रिय हुए है कांग्रेस लगातार नीचे ही नीचे जा रही है।
Also Read: गुरुग्राम में गलत दिशा आई कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
गृह मंत्री अनिल विज ने तीन राज्यों के चुनावों पर हरियाणा में असर को लेकर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में हमने पहले ही लठ गाड़े हुए हैं। गृह मंत्री ने जीत की खुशी में बांटे लड्डू, पार्टी कार्यालय के समक्ष जमकर हुई आतिशबाजी। रविवार देर शाम अम्बाला छावनी निकलसन रोड स्थित भाजपा कार्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत का जश्न ढोल नगाड़ों की थाप पर मनाया। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की।
तो वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी मनाई और उन्हें लड्डू बांटे व जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं में जसबीर सिंह जस्सी, राजीव गुप्ता डिंपल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, श्याम सुंदर अरोड़ा, संजीव सोनी, नरेंद्र राणा, भूपेंद्र सिंह बिंद्रा, रामबाबू उपस्थित रहे।