मंगलवार को गांव मंगवाकि, मंदपुरा व बादशाहपुर ठेठर में पहुंचेगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा : हितेश मीणा
सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :’Vikas Bharat Sankalp Yatra’ will reach villages Mangwaki, Mandpura and Badshahpur Thethar on Tuesday: Hitesh Meena
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद’ पटौदी खंड के गांव हालियाकि व लांगड़ा तथा सोहना खंड के गांव सतलाका (ग्राम पंचायत राहाका) व निमोठ पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया।
Also Read: भाजपा को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं, इसलिए आम आदमी पार्टी मजबूत विकल्प : अनुराग ढांडा
एडीसी मीणा ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के दो प्रचार वाहन मंगलवार 5 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रात: 10 बजे से पटौदी खंड के गांव मंगवाकि व सोहना खंड के गांव लाला खेड़ली तथा दोपहर 2 बजे से पटौदी खंड के गांव मंदपुरा व सोहना खंड के गांव बादशाहपुर ठेठर पहुँचेगी और लोगों को सरकार की योजनाओं बारे जानकारी देंगे।