हरियाणा

गुरुग्राम में कांग्रेसीयो ने गरीबों के मसीहा बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया : पंकज डावर

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :In Gurugram, Congressmen celebrated the death anniversary of Baba Saheb, the messiah of the poor: Pankaj Dawar.

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

गुरुग्राम में बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकजुट होकर भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस अवसर पर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित करते श्रद्धाजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर के साथ सूबे सिंह यादव, पर्ल चौधरी, जय सिंह हुड्डा, पीएल कटारिया, सुनील वर्मा, मनोज अहूजा, मुकेश सिंगला, राजपाल यादव, डा. रोहित शर्मा, रोशन लाल, रमन वर्मा, भीम सिंह किरबत, दीपक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Also Read: केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत के करीबी को अपने साथ ले गई ईडी

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

अपने संबोधन में पंकज डावर ने कहा कि डा. बीआर अंबेडकर का जन्म वर्ष 1891 की 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के महु में हुआ था। वे पीडितों, महिलाओं व गरीबों के लिए मसीहा थे। उन्होने हर समय गरीब मजलूमों की आवाज उठाई। कमजोर वर्गों के बीच शिक्षा व संस्कृति के प्रसार के लिए बहिष्कृत हितकारिणी सभा का गठन भी किया था। लंदन में तीनों राउण्ड टेबल सम्मेलनों में भी उन्होंने बढ़-चढक़र भाग लिया था। स्वतंत्र भारत के संविधान के मसौदा समिति के अध्यक्ष के रुप में उन्हें चुना गया था और उन्हें संविधान निर्माता के रुप में भी माना जाता है। देश की आजादी के बाद वह स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री भी बने थे। बाबा साहेब ने देश के विकास की एक ऐसी मजबूत नींव रखी कि आज उसी की बदौलत हमारा देश विकसित होने की राह पर चल पाया।

Back to top button