हरियाणा

गुरूग्राम के सेक्टर-38 एवं अंबेडकर भवन नाथूपुर में विकसित भारत-संकल्प यात्रा, कार्यक्रम आयोजित।

सत्य खबर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :Vikas Bharat-Sankalp Yatra, program organized in Sector-38 and Ambedkar Bhawan Nathupur of Gurugram.

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश मंत्री मनीष यादव ने कहा कि विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद के माध्यम से नागरिकों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का उत्थान करना है।श्री यादव ने उक्त विचार नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-38 स्थित सामुदायिक केन्द्र तथा अंबेडकर भवन नाथूपुर में आयोजित विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए। अपने संबोधन में प्रदेश मंत्री ने कहा कि आज भारत का नाम पूरे विश्व में बड़े ही मान-सम्मान के साथ लिया जाता है,

 

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और बेहतर विदेश नीति को जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार देश को प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी का अहसास है, चाहे वह भारत की सीमा के भीतर रह रहा हो या भारत की सीमा के बाहर। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युद्ध को बीच में रूकवाकर भारत के नागरिकों को वहां से निकालकर देश वापिस लाने का सराहनीय कार्य किया है। ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां पर प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता तथा विदेश नीति का दुनिया ने लोहा माना है। इसी प्रकार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज हरियाणा विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनका लाभ प्रत्येक देशवासी को मिल रहा है। पहले की सरकारें प्रत्येक वस्तु के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहती थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने हमारे देश की क्षमता को पहचाना तथा आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया। इसका उदाहरण है कि जो चीजें पहले विदेशों से आयात की जाती थी, आज भारत उनका निर्यात करने का देश बन गया है। उन्होंने कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों के समय जब कोई बीमारी आती थी, तो हम विदेशों से उसकी वैक्सिन का आयात करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने कोरोना काल के दौरान हमारे देश के वैज्ञानिकों की क्षमता को पहचाना तथा उन्हें स्वदेशी वैक्सिन बनाने के लिए प्रेरित किया। इसका परिणाम यह निकला कि भारत ने एक प्रभावी वैक्सिन बनाई तथा ना केवल अपने देश के नागरिकों की जान बचाई, बल्कि 101 देशों को भी वैक्सिन उपलब्ध कराई।

Also Read: गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रदेशभर से सैकड़ों फरियादी पहुंचे, कार्रवाई के निर्देश दिए ।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष यादव व संयुक्त आयुक्त विजय यादव ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिया गया। यहां आयोजित स्वास्थ्य जांच कैंप में भी नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। स्कूली बच्चों ने अपने भाषणों के माध्यम से सरकार की नीतियों की जानकारी दी। वहीं पटौदी खंड के गांव मौजाबाद व मुमताजपुर पहुंचने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

Back to top button