हरियाणा

स्वर्गीय चौधरी किशन लाल ठेकेदार की 29वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि 

tribute to late Chaudhary Kishan Lal Contractor on his 29th death anniversary

सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज, : गुरुग्राम के डीएलएफ क्षेत्र के मध्य बसा निगम वार्ड 35 के गांव नाथूपुर में स्वर्गीय चौधरी किशन लाल ठेकेदार की पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके निवास स्थान पर किया गया। जिसमें गांव नाथूपुर के समाज सेवक उनके सुपुत्र चौधरी मांगेराम सरपंच, चौधरी देवीराम व चौधरी महावीर सिंह लोहिया सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद चखा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 दिसंबर को उनके निवास स्थान नाथूपुर गांव में स्वर्गीय चौधरी किशन लाल ठेकेदार की 29 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। वहीं उनके परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की अधिकतर राजनेतिक पार्टियों के नेताओं, गणमान्य व्यक्तियों, ऋषि मुनि संत आचार्य ने स्वर्गीय किशनलाल ठेकेदार को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया

also read: Just how Data Influenced Solutions May also help Your Company Attain Its Desired goals Faster

बता दें कि स्वर्गीय चौधरी किशन लाल क्षेत्र के जाने-माने समाज सेवक और रसूखदार व ऊंचे व्यक्तित्व के धनी थे। जिनकी आसपास के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान थी वे सदैव लोगों की भलाई और उनकी प्रगति के बारे में सोचते थे। श्रद्धांजलि देने वालों में क्षेत्र के वरिष्ठ गुर्जर नेता चौ.अनंतराम तंवर, भाजपा नेता मनीष यादव,चौ. महेश लोहिया,चौ. त्रिलोक सरपंच,चौ. कर्मवीर गुर्जर, महेन्द्र सिंह,चौ. देवी राम प्रधान,चौ. तुलेराम प्रधान,चौ. जिले नमबरदार,सुरेश यादव,छितर यादव,राव खुशीराम नमबरदार,सतीश शर्मा, नरेंद्र कुमार, चौ. धर्मेंद्र लोहिया, राजकुमार फौजी, एडवोकेट प्रीतम सिंह भाटी सहित आसपास के गांव घाटा, बैरमपुर, बादशाहपुर, सोहना, कादरपुर, डीएलएफ क्षेत्र सहित सभी 36 बिरादरीयो के काफी समाज के गणमान्य व्यक्ति श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सभा में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था । जिसमें लोगों ने जमकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वही हवन पूजा के बाद लंगर भी लगाया गया । जिसमें आसपास के क्षेत्र से आए सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिससे समस्त क्षेत्र दिनभर भक्तिमय बना हुआ नजर आया।

Back to top button