अब राजस्थान में होगा भजन
सत्य खबर –
जी हां लंबी रस्साकशी और वसुंधरा राजे की नाराज़गी के चलते राजस्थान का सीएम तय नहीं हो पा रहा था। अब वसुंधरा की पसंद का मुख्यमंत्री राजस्थान में तय कर दिया गया है । छत्तीसगढ़ में विष्णु मध्य प्रदेश में मोहन और अब राजस्थान में भजन का नाम तय कर सनातन के स्वरूप को भी भाजपा ने पूरा कर दिया है।
भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बीजेपी ने बनाया है साथ ही दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं।
दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री मनोनीत किए गए हैं।
मंगलवार को सुबह से ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह अपनें 2 अन्य पर्यवेक्षकों के साथ जयपुर पहुंच गए ।यहां पर सभी विधायकों से 1 -21- चर्चा की और नियम प्रक्रिया के तहत विधानसभा का नेता भजनलाल शर्मा को चुन लिया गया ।। इसी दौरान जेपी नड्डा ने भी राजनाथ सिंह से फोन पर बात की।
एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भजनलाल शर्मा का नाम सीएम के लिए तय कर सबको चोंकाया है क्योंकि इसी प्रकार मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री भी मोहन यादव को बनाकर केंद्रीय आलाकमान सबको चोंकाया।।
अब 13 दिसंबर को राजस्थान में भी शपथ ग्रहण समारोह तय हो सकता है।