संसद की सुरक्षा में भारी चुक, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सबूत
Big mistake in the security of Parliament police got big evidence
सत्य खबर/ नई दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक मामले में लगातार गिरफ्तारियों के बाद एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में घटना के मास्टरमाइंड ललित झा के साथ एक और आरोपी ने सरेंडर कर दिया, जिसका नाम महेश शर्मा है. संसद में हुए हंगामे की घटना में महेश को भी शामिल होना था. लेकिन बाद में प्लान अचानक बदल दिया गया. दरअसल, प्लान इसलिए बदला गया क्योंकि जब वारदात को अंजाम देना होगा और फरार होना होगा तो मदद करने वाला कौन होगा? यानी आरोपियों को शरण देने की व्यवस्था कौन करेगा.
प्लानिंग के दौरान जब यह सवाल उठा तो तय हुआ कि महेश यहीं नागौर में ही रहेंगे। जब ये लोग वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे तो महेश उनके रहने की व्यवस्था करता था, जिसके बाद महेश का दिल्ली जाना रद्द हो जाता था और जब वारदात को अंजाम देने के बाद ललित 13 दिसंबर की रात 10 बजे बस से दिल्ली से नागौर पहुंच जाता था. तो महेश ने होटल में रहने का इंतजाम किया. फिर जब इन्हें एहसास हुआ कि पुलिस इन्हें तलाश रही है तो ये लोग नागौर से दिल्ली आये और थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया है कि महेश पेशे से मजदूर है।
Also Read – गुरुग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पकड़ी गति 63 स्थानों पर हजारों नागरिक शामिल हुए
सूत्रों के मुताबिक, महेश और कैलाश चचेरे भाई-बहन हैं। 13 दिसंबर को जब ललित झा फरार हुआ था तो वह सीधे महेश और कैलाश के संपर्क में था. महेश ने ही ललित झा को छिपने के लिए कमरा दिलाया था ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके. सभी मोबाइल फोन गायब करने में महेश और कैलाश की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। स्पेशल सेल दोनों से गायब फोन के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ललित झा ने पुलिस को बताया कि वह लगातार न्यूज चैनल देख रहा था, जिसके जरिए उसे पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी मिल रही थी.