हरियाणा

हनुमान नगर की सड़क का निर्माण न होने के चलते किया दो घंटे रोड़ जाम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

पिछले लगभग दो महीने से उखाड़ी गई हनुमान नगर की सड़क का दोबारा निर्माण न करने को लेकर नगर वासियों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने रेलवे रोड़ जाम कर दिया। जिसके कारण आमजन के साथ-साथ वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगरवासियों ने बताया कि जुलाई माह में ठेकेदार ने उनकी सड़क को उखाड़ दिया था, जिसके बाद उन्हेें लगने लगा था कि इस सड़क का उद्धार हो जाएगा। लेकिन ठेकेदार ने सड़क को उखाड़कर उसे बनाने में कोई रूचि नहीं दिखाई, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण को लेकर वो नगर परिषद प्रशासन, एसडीएम से मिलकर कई बार फरियाद कर चुके थे, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जाम की सूचना मिलते ही सड़क मार्ग से जा रहे सदर एसएचओ व गढ़ी थाना एसएचओ ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग एसडीएम व नगर परिषद के एक्सईन को मौके पर ही बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम चुनावी व्यवस्थता के चलते मौके पर नहीं पहुंच सके, तो उन्होंने नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार को भेजा। नायब तहसीलदार ने नगर परिषद प्रशासन के एमई से बात की, तो उन्होंने कहा कि मंगलवार एक अक्तूबर से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जिसके बाद लगभग दो घंटे के जाम के बाद एमई के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया। तब जाकर प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

ठेकेदार व जन-स्वास्थ्य विभाग के बीच उलझा रहा पेंच
उखाड़ी गई सड़क बनाने को लेकर ठेकेदार व जन-स्वास्थ्य विभाग के बीच पेंच लगातार उलझता रहा, जिसके कारण सड़क निर्माण नहीं हो सका। जन-स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण को लेकर विभाग को कोई सूचना नहीं दी। जिसके कारण जेसीबी द्वारा की गई खुदाई के दौरान पानी की लाइनों को तोडऩे के बाद सीवरेज को भी तोड़ दिया। जिसके कारण सीवरेज का पानी लगातार बहता जा रहा था और विभाग की गाड़ी सीवरेज की सफाई करने वाले स्थान पर नहीं पहुंच पा रही थी। वहीं नगर परिषद के एमई ने कहा कि मंगलवार को सड़क का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा और ठेकेदार को नोटिस देकर उसका जवाब मांगा जाएगा।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button