पूर्व प्रत्याशी संतोष दनौदा ने दोबारा भाजपा टिकट मिलने पर कार्यकत्र्ताओं का जताया आभार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भाजपा पार्टी द्वारा 78 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई हैं, जिनमें से अधिकतर पर पूर्व के प्रत्याशी पर भरोसा जताकर उनको टिकट देने का काम किया है। ऐसे में विधानसभा नरवाना से पूर्व प्रत्याशी संतोष दनौदा को दोबारा फिर टिकट मिलने पर कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। भाजपा नेत्री एवं प्रत्याशी संतोष दनौदा ने पार्टी हाइकमान द्वारा टिकट दिये जाने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे हलका नरवाना में पूरी तरह सक्रिय रही हैं, जिससे हाइकमान ने दोबारा उन पर विश्वास जताया है। संतोष दनौदा को टिकट मिलने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया, जिसके बाद कार्यकत्र्ताओं को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। संतोष दनौदा ने गांव दनौदा में रामेश्वर तीर्थ पर जाकर पूजा-अर्चना की और ग्रामवासियों का धन्यवाद किया। संतोष दनौदा के पिता बीरबल ने कहा कि संतोष नरवाना के पांच गांव की बेटी है और गांव दनौदा की बहू है। ऐसे में संतोष को जन-समर्थन मिलना स्वाभाविक है।