Neighbor trapped young man in honey trap and robbed him of Rs 34 lakh
सत्य खबर, करनाल । करनाल के पोपड़ा गांव का युवक हनीट्रैप का शिकार हुआ है। जिससे 34.80 लाख रुपए की रकम हड़पी जा चुकी है। चैटिंग के दौरान युवती ने अपनी न्यूड फोटो युवक के पास भेजी और युवक की न्यूड फोटो अपने पास मंगवा ली। युवती के जाल में फंसते ही युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती ने युवक से 10 लाख की डिमांड की। बदनामी के डर से युवक ने भी युवती की बात मान ली।
युवक ने अपनी मजबूरी भी बताई और प्रतिदिन किस्त के रूप में पैसे देने के लिए कहा। जिस पर युवती भी मान गई और उसके बाद से ही प्रतिदिन तीन हजार रुपए युवती को ट्रांसफर करता रहा। 2018 से लेकर अब तक पीड़ित युवती के पास 34.80 लाख रुपए भेज चुका है। जब घर वालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस प्रशासन का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हनीट्रैप में फंसवाने वाला पड़ोसी
युवक को हनीट्रैप में फंसवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पड़ोसी है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पड़ोसी संजय शर्मा ने अपने भांजे शीशन के साथ मिलकर उसे साजिशन लड़की के जाल में फंसाया। शीशन गांव में ही पढ़ता है। वर्ष 2018 में संजय पीड़ित के पास आया था। युवक उस समय अविवाहित था। संजय ने उसे किसी लड़की के साथ फ्रेंडशिप करवाने और फिर बाद में शादी करवाने के जाल में फांसा।
शिकायतकर्ता भी संजय की बातों में आ गया और उसने संजय द्वारा दिए गए नंबर पर चैटिंग शुरू कर दी। जींद बस स्टैंड पर युवक ने कुछ मिनट के लिए युवती से मुलाकात भी की थी। बातें होती रही और लड़की ने इस कद्र युवक को फंसाया कि चैटिंग के दौरान ही उसने अपनी न्यूड तस्वीरें युवक को भेज दीं। युवक ने भी अपनी न्यूड फोटो लड़की के नंबर पर भेज दी। युवती के पास न्यूड फोटो जाते ही युवक के पास धमकी भरे मैसेज आने शुरू हो गए। जिसमें युवक को धमकी दी गई कि अगर 10 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हें समाज में रहने लायक नहीं छोड़ेंगे।
लड़की के बारे में बताने पर पड़ोसी बोला- 10 लाख देने पड़ेंगे
पीड़ित ने अपने पड़ोसी संजय को लड़की द्वारा दी गई धमकी के बारे में बताया तो पड़ोसी ने कहा कि वे बदमाश किस्म के लोग हैं और 10 लाख रुपए देने पड़ेंगे। पड़ोसी ने कहा कि उसने लड़की को 10 लाख रुपए दे दिए हैं और इस पैसे को शिकायतकर्ता डेली किस्तों के हिसाब से अदा कर दे। मई 2020 से मई 2021 तक करीब 9 लाख रुपए आरोपियों तक पहुंच चुके थे।
बात 10 लाख तक ही नहीं रुकी थी, संजय ने 10 लाख रुपए का ब्याज, एक लाख रुपए बकाया और पांच लाख रुपए और अदा करने के लिए कहा। जिस पर आरोपी संजय ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ लड़की द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद युवक घबरा गया और उसने किस्तें जारी रखी। कभी संजय पैसे लेकर जाता था तो कभी उसका भांजा शीशन पैसे ले जाता था।
मई 2022 तक आरोपियों को दिए साढ़े 9 लाख
कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी की गई थी। वहीं, मई 2022 तक साढ़े नौ लाख रुपए आरोपियों को दिए गए। उसके बाद फिर संजय का मैसेज आया कि बकाया रकम, ब्याज व 5 लाख रुपए और अदा करने पड़ेंगे। अक्टूबर 2023 तक पीड़ित से करीब 34 लाख 80 हजार रुपए हनीट्रैप में फंसा कर हड़प लिए।
हमारे पास 500 बदमाश, तेरा जीना हराम कर देंगे
धमकियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा था। पीड़ित ने बताया है कि आरोपी उसके बाद भी उससे एक लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। वे बता रहे थे कि हमारे पास 500 बदमाश हैं। हम तेरा और तेरे परिवार का जीना हराम कर देंगे और जान से मार देंगे। इसके बाद उसके पास बदमाशों की फोटो भी भेजनी शुरू कर दी। जिसके बाद से ही पीड़ित घबरा गया और उसने पूरा मामला अपने घर वालों को बता दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
असंध थाना के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गांव पोपड़ा में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।