राष्‍ट्रीय

विद्यामंदिर इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट ( VINit ) 23 और 24 दिसंबर को

Vidyamandir International Incentive Test on 23rd and 24th December

सत्य खबर, पानीपत । मेधावी छात्रों को आर्थिक रिवॉर्ड देने के मकसद से देश के अग्रणी कोचिंग संस्थानों में शुमार विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी) हर साल इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट (VINit) कराता है. इस साल के टेस्ट की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. ये टेस्ट दिसंबर में कराए जाएंगे. 23 और 24 दिसंबर 2023 को टेस्ट आयोजित होगा. वीएमसी क्लासेज देश के उन बेहतरीन सेटर्स में से है जहां जेईई, नीट, बोर्ड, एनटीएसई और ओलंपियाड जैसे क्षेत्रों के लिए कोचिंग कराई जाती है. यहां के छात्र हर साल कामयाबी की गाथा लिख रहे हैं. यह टेस्ट कक्षा V, VI, VII, VIII, IX, X और XI के छात्रों के लिए आयोजित कराया जायेगा।

वीएमसी क्लासेज हमेशा छात्रों के लिए कुछ न कुछ प्रोग्राम चलाता रहता है. VINit टेस्ट के जरिए वीएमसी एक तरह का एडमिशन-कम-स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाता है. इसमें सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं. इस टेस्ट का एक और मकसद छात्रों को उनकी क्षमताओं और कमजोरियों की पहचान कराना भी होता है ताकि वो भविष्य में अपने लिए सही निर्णय ले सकें.

Pahalgam Attack: आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटक! देखे महिला की मदद मांगने की दिल दहला देने वाली विडिओ
Pahalgam Attack: आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटक! देखे महिला की मदद मांगने की दिल दहला देने वाली विडिओ

विद्यामंदिर इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट ( VINit ) के बैनर तले कराया जाने ये टेस्ट छात्रों के लिए कुछ बड़ा हासिल करने का मौका होता है. जो भी छात्र इस टेस्ट को पास करते हैं उनके पास कैश इनाम जीतने का चांस रहता है. साथ ही छात्रों के पास 105 करोड़ तक का फीस कंसेशन पाने का मौका भी होता है. इसके अलावा वीएमसी के शीर्ष बैच – इलुमिनाती में नामांकन का मौका मिलेगा। इसके अलावा 100 घंटे की रैपिड रिवीजन क्लास, पसंदीदा वीएमसी क्लासरूम चुनने, पसंदीदा ऑनलाइन प्रोग्राम चुनने का मौका होता है जिससे मदद से छात्र इंजीनियर और डॉक्टर बनने के अपने सपनों को पूरा कर सकें. वीएमसी में देश की शानदार फैकल्टी उपलब्ध रहती है जिसमें वीएमसी के फाउंडर भी रहते हैं. साथ ही यहां बहुत ही साइंटिफिक तरीके से डिजाइन फ्री प्रैक्टिस टेस्ट, मॉक बोर्ड टेस्ट कराए जाते हैं और ई-स्टडी मैटेरियल भी दिया जाता है.

also read: यो हरियाणा है प्रधान: पुलिस वाले को ही किया ब्लैकमेल

विद्यामंदिर क्लासेस के चीफ एकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने कहा, “वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान की एक ठोस नींव का निर्माण करना और इस प्रकार सक्षम और प्रेरित इंजीनियरों और डॉक्टरों को तैयार करना विद्यामंदिर क्लासेस का प्राथमिक उद्देश्य है. VINit टेस्ट का उद्देश्य छात्रों को शुरुआती लाभ देना है ताकि उन्हें आसानी से हर मुश्किल लेवल को पार करने का हौसला मिल सके. हमारे कोर्स में छात्रों के बेसिक क्लियर कराए जाते हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायो के कॉन्सेप्ट क्लियर कराए जाते हैं, छात्रों की थिंकिंग प्रोसेस और स्किल्स को इंप्रूव किया जाता है और उनकी प्रॉब्लम्स को बहुत ही अच्छे ढंग से सॉल्व किया जाता है.”

Amit Shah in Pahalgam: पहलगाम हमले पर गृहमंत्री का ऐलान आतंकियों की खैर नहीं! मासूमों की मौत का बदला तय
Amit Shah in Pahalgam: पहलगाम हमले पर गृहमंत्री का ऐलान आतंकियों की खैर नहीं! मासूमों की मौत का बदला तय

Back to top button