हरियाणा

पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सम्ममेलन को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :Congress meeting held regarding the conference of former CM Bhupendra Singh Hooda.

कांग्रेस के गुरुग्राम प्रभारी पूर्व मंत्री कारण सिंह दलाल ने कांग्रेस कार्यालय कमान सराय में जिले के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में आगामी 6 जनवरी को गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।

 

करण सिंह दलाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान जी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए सभी कार्यकर्ताओं से सीधा संबाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आगामी 6 जनवरी को गुरुग्राम में कार्यकर्ता सम्मेलन होना निश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज कांग्रेस कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई।

 

कार्यकर्ताओं को 6 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। बैठक में एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जिस कमेटी में करीब 15 सदस्य हैं। यह सभी सदस्य एक सप्ताह के अंदर यह तय करेंगे कि 6 जनवरी का कार्यक्रम किस स्थान पर किया जाए। यही कमेटी 6 जनवरी के पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करगी। श्री दलाल ने कहा कि गुरुग्राम में 6 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाओं में कांग्रेस की रणनीति आम जनता तक पहुंचेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, विरेद्र यादव,

 

सुधीर चौधरी, पंकज डावर, कुलराज कटारिया, हरिओम सिंह छोकर, मोहन लाल सैनी, बीरसिंह नंबरदार,पंकज भारद्वाज, सुनीता सहरावत, महेश घोड़ारोप, वर्धन यादव,पूर्व विधायक रामबीर, डॉक्टर शमसुद्दीन, विपिन खन्ना, कुलदीप कटारिया, जितेंद्र राणा,एडवोकेट संतोख सिंह,अमित भारद्वाज, निशित कटारिया, अशोक उल्लावास, महाराज सिंह, मुकेश शर्मा,

 

मनीष खटाना, सुनीता वर्मा, सुबे सिंह यादव, गजेंद्र चौहान, सुशील भारद्वाज, महावीर बोहरा, भारत मदान, नरेश वशिष्ठ, रविराज उज्जैनीवाल,मीनू शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा,डॉक्टर रोहित शर्मा,हाजी रामजानी,रवींद्र निमोठ,क्रमबीर खटाना,सुभाष शर्मा, सुनील यादव, सतबीर चेयरमैन, मुकेश सिंगला, मनोज अहूजा, राजीव यादव, हरकेश प्रधान, गुल्लू यादव, समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button