हरियाणा

हरियाणा पुलिस के एसपीओ व अंत्योदय परिवारों को मिली मनोहर सौगात

सत्य खबर , चंडीगढ़ ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने राज्य के विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) को बड़ी राहत दी है। सीएम ने सूबे के सभी 11,052 विशेष पुलिस अधिकारियों को सरकारी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। इसके लिए इनके वेतन से हर महीने सिर्फ 120 रुपए की कटौती की जाएगी। इसके बाद वह राज्य भर में रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकेंगे।हरियाणा के गृह विभाग ने यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था। सीएम से हरी झंडी मिलने के बाद वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


also read : कुश्ती संघ की टीम रद्द होने के बाद क्या बोलें साक्षी मलिक के माता-पिता 


परिवहन विभाग को जारी हुआ लेटर
वित्त विभाग की ओर से इसका लेटर परिवहन विभाग को भी जारी कर दिया गया है। इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में चंडीगढ़ में मीटिंग की थी। इससे पहले यह सुविधा हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी जा रही है। एसपीओ को हरियाणा पुलिस के लिए तैनात किया जाता है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं इसके साथ हरियाणा के करीब 73 लाख गरीब लोगों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने का अवसर मिलेगा। ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना’ के तहत राज्य के गरीब लोगों को यह सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत गरीब बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों समेत सभी पात्र लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे।

जिसे दिखाकर वे रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। सीएम ने करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस योजना की शुरुआत कराई थी।

परिवार पहचान पत्रों में दर्ज जानकारी के आधार पर यह चिह्नित किया जा चुका है कि राज्य के अधिकतर गरीब इस योजना के दायरे में शामिल होंगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button