हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने हत्या की फिराक में घुम रहे 03 को मादक पदार्थ व हथियार सहित दबोचा ।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :Gurugram Police arrested 03 people who were planning to commit murder along with drugs and weapons.

गुरुग्राम पुलिस ने महंगा नशा करने में बेचने वाले तीन आरोपियों को अवैध हथियार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी किसी हत्या की वारदात को अंजाम देने की भी फिराक में थे। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षक संदीप अहलावत, प्रबन्धक थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम के नेतृत्व में मुख्य सिपाही कुलदीप कुमार व उनकी पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए रवि नगर, गुरुग्राम से 03 आरोपियों को काबू किया है। जिनकी नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 22.80 ग्राम हेरोईन, 01 देशी कट्टा व 05 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान सुभम, प्रशान्त व भक्तिलामा के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए

 

गए आरोपियों के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार बरामद होने पर इनके खिलाफ थाना सैक्टर-9ए, गुरग्राम में एन.डी.पी.एस. व शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सभी मंहगा नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति करने के लिए मादक पदार्थ बेचने/सप्लाई करते है तथा विभिन्न प्रकार की अपराधिक वारदातों को अन्जाम देते हैं। आरोपी भक्तिलामा अपने अन्य साथी से मादक पदार्थ लेकर तथा उसके साथ मिलकर बेचता है।

 

वहीं आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि गुरुग्राम के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोपी प्रशान्त को चोरी की मोटरसाईकिल सहित पुलिस से पकङवाया था तथा इसके साथ मारपीट भी की थी, जिसकी रंजीश करते हुए आरोपी प्रशान्त अपने साथियों के साथ मिलकर उस व्यक्ति की रैकी कर चुके थे और उसकी हत्या भी करना चाहते थे। इससे पहले कि वे हत्या की वारदात को अंजाम देते पुलिस के हाथे चढ गए। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच पड़ताल से मालुम हुआ कि आरोपी भक्तिलामा के खिलाफ अवैध हथियार/मादक पदार्थ रखने, पोक्सो अधिनियम के तहत, लूटपाट व लङाई-झगङे करने के 08 अभियोग, दर्ज है वहीं आरोपी सुभम पर अवैध हथियार रखने व लङाई झगङा करने के 02 अभियोग तथा आरोपी प्रशान्त के खिलाफ चोरी व अवैध हथियार रखने के 02 अभियोग गुरुग्राम में अंकित है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए डिमांड पर लिया जाएगा।

Back to top button