हरियाणा

बीजेपी ने बचन सिंह आर्य के रूप में कांग्रेस का बड़ा विकट गिराया – बैकवर्ड समाज

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बैकवर्ड समाज के लोगों की एक बैठक सफीदों शहर स्थित ओमप्रकाश सैनी के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में बैकवर्ड समाज के काफी तादाद में लोग मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित बैकवर्ड समाज के जयभगवान सैनी, मनोहर लाल पांचाल, ओमप्रकाश सैनी, सतपाल पांचाल, संजय सैनी, रामकुमार प्रजापत, राममेहर पांचाल, राजबीर पांचाल, कृष्ण धीमान, रामजी लाल जांगड़ा, महेंद्र यादव, बलवान प्रजापत, संजय सेन, भीम सिंह सेन, हवा सिंह कश्यप, जिले सिंह कश्यप, नरेश दीवान, केदार कश्यप, जागेराम वर्मा व कृष्ण यादव सहित समाज के अनेक लोगों ने कहा कि वर्तमान मनोहर लाल खट्टर सरकार पिछड़ा वर्ग के हितों का ख्याल रख रही है और निरंतर नई योजनाएं इस वर्ग के लिए लागू कर रही है, उसी का परिणाम है कि पिछड़ा वर्ग निरंतर भाजपा के साथ जुड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की कल्याणकारी नीतियों का ही परिणाम है कि आज विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद जिला व मध्य हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के बड़े चेहरे एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य को लोकसभा चुनावों में ऐन वक्त पर बीजेपी ज्वाइन करवाकर कांग्रेस पार्टी का बड़ा विकट गिराया है। बचन सिंह आर्य पिछले 28 सालों से सफीदों विधानसभा क्षेत्र में निरंतर राजनीति कर रहे हैं। पहला चुनाव उन्होंने मात्र 34 साल की उम्र में कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज करके भजनलाल मंत्रीमंडल में कृषि एवं कराधान, हाऊसिंग, प्रिंटिंग, स्टेशनरी व इलेक्शन विभाग का प्रभार संभालकर उसे कुशलता से चलाया।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

वर्ष 2005 में कांग्रेस की आंधी थी और विधानसभा में कांग्रेस ने 67 सीट जीती थी, उस समय में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 36 का आंकड़ा होने पर टिकट कटने के कारण निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ते हुए करीब 44 हजार वोट प्राप्त करके रिकार्ड कायम किया। बचन सिंह आर्य ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नीतियों से प्रभावित होकर चुनाव से पहले सोनीपत रैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व हरियाणा प्रभारी अनिल जैन की अगुवाई में भाजपा में शामिल हो गए और उसका लाभ भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक को मिला और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की 9 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा सफीदों विधानसभा में 78 हजार वोट प्राप्त हुए व 45125 की लीड़ प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि बैकवर्ड समाज लंबे समय से बचन सिंह आर्य के साथ जुड़ा रहा है तथा उनके नेतृत्व में अपने हित सुरक्षित समझता है। उनके बीजेपी में ज्वाइन होने से बैकवर्ड समाज में खुशी की लहर है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button