हरियाणा

बीडीपीओ ने ब्लाक समिति सदस्य को मारा मुक्का, निकली जाड़

सत्यखबर जुलाना (जयबीर संधू) – खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धर्मबीर खर्ब का तानाशाही रवैया सामने आया है और एक ब्लाक समिति मैम्बर को कार्यालय में बुलाकर बिना किसी कारण के ही मुहं पर मुक्का जड़ दिया। जिससे ब्लाक समिति सदस्य की एक जाड़ बाहर आई। ब्लाक समिति सदस्य ने बीडीपीओ के खिलाफ जबरदस्ती कागज पर हस्ताक्षर करवाने, मार पिटाई करने और जान से मारने की धमकी देने को लेकर इसकी शिकायत जुलाना पुलिस को दे दी है।

ब्लॉक समिति के वार्ड 16 से सदस्य जगजीत पांचाल ने बताया कि 4 जून को खंड पंचायत अधिकारी कार्यालय में एक बैठक हुई थी और उस बैठक की कार्रवाई की सत्यापित लेने के लिए गत दिवस बीडीपीओ कार्यालय में गया था। यहीं नहीं ब्लाक समिति सदस्य ने बीडीपीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत लगाई हुई हैं। इसी को लेकर जब जगजीत पांचाल बीडीपीओ धर्मबीर खर्ब से बैठक की कार्रवाई की सत्यापित मांगने लगा तो खर्ब ने उसके द्वारा लगाई एक सीएम विंडो की एटीआर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाने की कौशिश की और आरोपों को लेकर सबूत व दस्तावेज सौंपने को कहा।

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

इस पर जब ब्लाक समिति सदस्य ने जगजीत पांचाल ने मना कर दिया तो बीडीपीओ उसके साथ हाथापाई पर उतर आया और आवेश में आकर ब्लाक समिति सदस्य के मुहं पर मुक्का जड़ दिया। जिससे ब्लाक समिति सदस्य की एक जाड़ बाहर निकल गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पांचाल ने बताया कि उसके द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक जींद और थाना प्रभारी जुलाना को की गई है। वहीं जब इसे मामले को लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धर्मबीर सिंह खर्ब से बात की गई तो उन्होंने विडियों कांफ्रेसिंग में बैठे होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाडऩे का काम किया।

Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?
Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?

Back to top button