राष्‍ट्रीयवायरल

एमपी के मंत्रियों को आज होगा विभागों का बंटवारा!

Chief Minister Dr. Yadav will give the portfolio before going on the trip.

सत्य खबर/ भोपाल/प्रमोद व्यास

शनिवार को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धार्मिक और पर्यटन यात्रा पर जाने से पहले आज कर देंगे ।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी, उसके बाद 25 दिसंबर को 28 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की थी। इसमें से आज 18 मंत्रियों को अहम विभागों का बंटवारा होगा। बाकी 6 राज्य मंत्री है और चार स्वतंत्र मंत्री।

25 दिसम्बर के बाद ही लगातार मंत्रियों को उनके विभागों के मिलने का इंतजार था मुख्यमंत्री इस बीच कई बार दिल्ली गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मिले। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भेंट की, और एमपी के मंत्रियों को विभागों के बंटवारों में काफी मशक्कत करना पड़ी। बावजूद इसके शनिवार को मंत्रिमंडल के विभागों से राजनीतिक धुन्ध छट गई है और अब डॉ मोहन यादव केंद्रीय आलाकमान से हरी झंडी प्राप्त कर चुके हैं। पिछले दो दिन से वह दिल्ली यात्रा पर थे ।जब अब एमपी आए हैं तो उनके हाथ में मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों की लिस्ट है।

मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा नहीं होने से पूरे प्रदेश के काम काज थम गया था। अफसर से लेकर जनता भी परेशान थी, अब काम में गति आएगी। सबसे अहम बात यह है कि कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल दोनों ना-नुकुर के बाद मंत्री बने हैं देखना होगा कि गृह मंत्रालय ,नगरीय प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग, कृषि जैसे अहम मंत्रालय किसे दिए जाते हैं।

Back to top button