वायरल
Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी एक्ट्रेस रितु सिंह ने कर दी रात वाली शिकायत, खेसारी बोले- वो वाला डोज मिलेगा रोज
Bhojpuri Hit Song: खेसारी लाल यादव की फिल्म “बाप जी” में एक रोमांटिक गाना “लव वाला डोज” है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने यूट्यूब पर रिलीज किया था। गाने के म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल और रितु सिंह नजर आते हैं, और गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि संगीत से सजाया है म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा ने।
गाने में रितु सिंह खेसारी से शिकायत कर रही है, जिसपर खेसारी कहते हैं, ‘लव वाला डोज रोजे रोज मिलेगा।’ “बाप जी” फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग व्यक्ति के चारों ओर घूमती है, जिसे एक एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है।
फिल्म में खेसारी लाल यादव, रितु सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर आदि हैं।