ताजा समाचार

अलका लांबा का कांग्रेस में बढ़ा कद, वरूण चौधरी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

सत्य खबर ,नई दिल्ली । 

अलका लांबा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें पार्टी ने महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं वरुण चौधरी को एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने 5 छात्र नेताओं के इंटरव्यू लिए थे। इनमें राजस्थान से विनोद जाखड़, तेलंगाना से वेंकट और अनुलेखा, दिल्ली से वरुण चौधरी, हरियाणा से विशाल चौधरी के नाम शामिल थे.

राहुल गांधी ने जब एनएसयूआई अध्यक्ष पद के लिए इंटरव्यू लिया तब प्रभारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. इस रेस में वरुण चौधरी आगे निकल गए हैं. वो एनएसयूआई के वर्तमान अध्यक्ष नीरज कुंदन की जगह ले रहे हैं।

महिला कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी रह चुके हैं 

अलका लांबा का राजनीतिक सफर 1994 में शुरू हुआ था. उन्हें कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में कन्वीनर का पद मिला था. इसके बाद 1997 में अलका लांबा एनएसयूआई की अध्यक्ष बनीं. 2002 में कांग्रेस ने उन्हें भारतीय महिला कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी बनाया.

Back to top button