हरियाणा

भाजपा के घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित – गीता सौरोत

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – भाजपा पार्टी की पलवल जिला महामंत्री एवं सरपंच गांव जनाचौली गीता सौरोत ने कहा कि महिलाऐं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है। देश की आधी आबादी महिलाओं की है। ऐसे में महिलाओं को भी उनके राजनैतिक अधिकार मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाऐं मल्टी टास्कर होती है। जो एक साथ कई कार्यो को पूरा करती है। महिलाओं में क्षमता की कोई कमी नहीं है। महिलाऐं राजनैतिक क्षेत्र में भी बेहत्तरीन कार्य कर सकती है। इसलिए पार्टी हाईकमान हथीन विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का अवसर प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि हथीन विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर यह सीट भारी बहुमत के साथ पार्टी की झोली में डालने का काम करेगीं। गीता सौरोत ने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत नहरों व रजवाहों में टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार में नहरों,रजवाहों व माइनरों को पक्का कार्य करने का काम किया जा रहा है। हथीन में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

रैनीवैल योजना के अंर्तगत गांवों में मीठे पानी के लिए लाईन बिछाई जा रहा है। गीता सौरोत ने कहा कि भाजपा पार्टी में हथीन मंडल अध्यक्ष से लेकर जिला महामंत्री व हथीन विधानसभा से सह संयोजक के रूप में कार्य किया है। इसके अलावा शक्ति केंद्र प्रमुख तथा बूथ प्रमुख की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में ग्राम पंचायत जनाचौली व आलूका में सरपंच पद पर कार्यरत है और कार्यकाल के दौरान गांव में किए गए विकास कार्यो के आधार पर ग्राम पंचायत को 6 स्टार से सम्मानित किया जा चुका है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button