पीएम मोदी व सीएम मनोहर लाल की जोडी ने नहीं छोडी विकास में कसर – संतोष यादव
सत्यखबर कनीना (उमादत्त कौशिक) – हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने अटेली विधान सभा क्षेत्र के खंड कनीना के गांव नांगल में राजकीय मिडल स्कूल का दर्जा 12 वीं तक बढ़ाए जाने पर उद्घाटन करने के अलावा करीब एक करोड़ रूपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्याश किये।
आज डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने अटेली विधान सभा क्षेत्र के खंड कनीना के गांव नांगल में राजकीय मिडल स्कूल का दर्जा 12 वीं तक बढ़ाए जाने पर उद्घाटन करने के अलावा करीब एक करोड़ रूपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्याश किये। संतोष यादव ने नांगल के राजकीय मिडल स्कूल को 12वीं का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि पीएम मोदी व सीएम मनोहर लाल की जोडी ने विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडी है। बीजेपी की कथनी करनी, नेक नियती में लोगों का अटूट विश्वास है इस बार भी बीजेपी हरियाणा में नया इतिहास रचेगी।
डिप्टी स्पीकर संतोष यादव का कनीना उपमंडल के गाव नगंल में पहुचने पर ग्रामीणों ने फुलमालाओ व, पगड़ी पहनाकर किया जोरदार स्वागत संतोष यादव ने गांव नांगल में 86 लाख रूपये की लागत से विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। जिनमें 35 लाख रूपये के 3 सडक़ मार्ग, 5 लाख रूपये की एक गली, 10 लाख रूपये की लागत से आंगनवाड़ी भवन, 8 लाख रूपये की लागत से बीसी चौपाल, 10 लाख से एससी चौपाल, 8 लाख रूपये से स्कूल मार्ग व 10 लाख रूपये की लागत से सीवर लाईन शामिल हैं।