भाजपा नेत्री स्व.सोनाली फोगाट की फिल्म का पार्ट यू-टयूब पर रिलीज
सत्य खबर, चंडीगढ़।
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की अंतिम फिल्म का तीसरा पार्ट रविवार को रिलीज हो गया। जिसमें वह अंतिम बार अभिनय करते हुए दिखाई देंगी। इसकी शूटिंग सोनाली फोगाट की हत्या से करीब एक माह पहले समाप्त हुई थी। उस समय उनकी फिल्म ‘प्रेरणा’ को थिएटर में रिलीज करने की प्लानिंग थी।
लेकिन, इस घटना के बाद फिल्म यू-ट्यूब के माध्यम से पार्ट्स में रिलीज हो रही है। वहीं, इसके बाद सोनाली फोगाट की बेटी इस सीरीज को आगे बढ़ाएंगी और अभिनय करते हुए दिखाई देंगी।
तीसरे पार्ट में सोनाली फोगाट द्वारा समझाने के बाद युवक IAS बन गया। यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणा का काम काम करेगी। तीसरा पार्ट करीब सवा 43 मिनट का है, जिसमें दो गाने शामिल किए हैं। हालांकि इससे पहले फिल्म के दो पार्ट रिलीज हुए हैं, उनमें केवल एक-एक गाना ही शामिल था।
लेकिन, इस पार्ट की समाप्ति पर भी गाना जोड़ा गया है। इससे पहले रिलीज हुए दो पार्ट में से पहला करीब 40 मिनट का और दूसरा करीब 46 मिनट का रहा।
आर्यन ढांडा फिल्मस के डायरेक्टर नरेश ढांडा ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 में शुरू हुई थी। इसकी शुरुआत 4 जनवरी को मोरनी में शिक्षा मंत्री ने की थी। इस फिल्म के सभी गाने सोनाली फोगाट ने कश्मीर में शूट किए हैं। वहीं, इस फिल्म की शूटिंग भी सोनाली फोगाट की हत्या से करीब एक माह पहले तक चल रही थी।
पूरी फिल्म को तीन पार्ट में रिलीज करने की सलाह बनाई। सोनाली फोगाट प्रेरणा फिल्म के तीसरे पार्ट में अंतिम बार अभिनय करती हुई दिखाई देंगी।
नरेश ढांडा ने बताया कि वे खुद फिल्म में सोनाली फोगाट के ससुर का रोल अदा कर रहे हैं। वहीं, अब नरेश ढांडा की बेटी कैथल के गांव किठाना हाल रोहतक की ऑफिसर कॉलोनी निवासी नैंसी ढांडा इस फिल्म में रोल अदा करेंगी। जिसमें सोनाली के बचपन को फिल्माया जाएगा।
फिलहाल सोनाली की बेटी यशोधरा फोगाट हॉस्टल में हैं। हॉस्टल से बाहर आने के बाद प्रेरणा फिल्म में सोनाली का रोल उनकी बेटी यशोधरा फोगाट ही निभाएंगी।