हरियाणा

विदेशी हथियार सहित हरियाणा में 6 तस्कर गिरफ्तार

सत्य खबर, झज्जर ।
झज्जर में बेरी-कलानोर रोड पर जेएलएन नहर पर कुछ लोगों को अवैध हथियार सप्लाई करने आए छह लोगों को झज्जर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में पंजाब जेल में बंद अंकित सेरसा का ममेरा भाई भी शामिल है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से इटली मेड दो विदेशी हथियार भी बरामद किए हैं। ये हथियार आरोपियों को पंजाब जेल में बंद अंकित सेरसा और उसके साथी दीपक मुंडी के कहने पर मिले थे और इनको आगे सप्लाई किया जाना था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से इटली मेड दो विदेशी हथियार भी बरामद किए हैं। ये हथियार आरोपियों को पंजाब जेल में बंद अंकित सेरसा और उसके साथी दीपक मुंडी के कहने पर मिले थे और इनको आगे सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने हथियार लेने आए दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हैं।

पकडे़ गए आरोपियों की पहचान आसोदा निवासी अरुण, परवीन, गुभाना निवासी आशीष, जींद के मेहरड़ा निवासी शिव कुमार, आसोदा निवासी राहुल, पाना लंगड़ा बराही निवासी हर्ष के रूप में हुई हैं।

Back to top button