मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला ! 22 जनवरी को भांग समेत सभी मादक पदार्थों की दुकानें रहेगी बंद …
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
पूरा मध्यप्रदेश में इस वक़्त राम की धून में है और अयोध्या के भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सभी उत्साहित हैं. अब लोगो की आस्था और उत्साह को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। बता दे की CM ने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। यानि की 22 जनवरी के दिन मध्यप्रदेश में मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की ’22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह है. पूरा देश इसके लिए रोमांचित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वहां पर उपस्थित रहेंगे. पूरा देश आदर और श्रद्धा के साथ अपनी आंखों से इस कार्यक्रम को देखना चाहता है. जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में शुष्क दिवस रहेगा. शराब, भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी.’
बता दे की प्रदेश की सरकार चाहती है की अगला एक सप्ताह राममय हो. इसके लिए सरकार ने सभी 23 हजार पंचायतों को भी निर्देश दिए हैं कि अगले एक सप्ताह पंचायत स्तर पर राम भजन, रामकथा वाचन, रामचरित मानस पाठ, राम रक्षा स्त्रौत सहित भगवान राम से संबंधित सभी स्तुतियों के गायन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. साथ ही सरकार 22 जनवरी को सामूहिक अवकाश रखने की भी योजना बना रही है.