बड़ी खबर : हरियाणा में नहीं बढ़ी स्कूल में सर्दियों की छुट्टियां,मंगलवार से खुलेंगे स्कूल
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ाने को लेकर चल रही अलग-अलग चर्चाओं के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने बाकायदा एक पत्र जारी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं उपायुक्त को स्पष्ट कर दिया है कि सर्दियों की छुट्टियां आगे नहीं बढ़ाई जा रही बल्कि कक्षाएं लगने का समय बदला जा रहा है।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय के पत्र के अनुसार हरियाणा के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 4 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक पढ़ाई का समय रहेगा जबकि कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां 20 जनवरी तक रहेगी। वहीं पत्र में निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि जिला शिक्षा अधिकारी कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खोलने के बारे उपायुक्त से बात कर निर्णय ले सकते हैं। यह पत्र सहायक निदेशक शैक्षणिक निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला द्वारा जारी किया गया है।