राष्‍ट्रीय

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी बीजेपी में होंगी शामिल

सत्य खबर : 

पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अपनी किताब ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की एक कॉपी दी। इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि शर्मिष्ठा मुखर्जी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. इस बारे में उन्होंने खुद जवाब दिया है.

सोशल मीडिया पर शर्मिष्ठा मुखर्जी से पूछा गया कि क्या वह बीजेपी में शामिल होंगी? इस पर उन्होंने कहा, ”नहीं, मैं शामिल नहीं हो रही हूं.” मैंने राजनीति छोड़ दी है. ऐसे में मुझे बीजेपी या किसी अन्य पार्टी में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है.’ लेकिन जो लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से परे नहीं देख सकते, वे सोचते हैं कि राज्यसभा या लोकसभा सीट निर्वाण का मार्ग है। ऐसे लोग जाहिर तौर पर मुझ पर भरोसा नहीं करेंगे.

मुलाकात के बारे में पीएम मोदी और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने क्या कहा?

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा था, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की प्रति भेंट की. वह मेरे प्रति हमेशा की तरह दयालु थे और बाबा (प्रणब मुखर्जी) के प्रति उनका सम्मान कम नहीं हुआ है। धन्यवाद महोदय।”

वहीं पीएम मोदी ने कहा था, ”शर्मिष्ठा, आपसे मिलकर और प्रणब बाबू (प्रणब मुखर्जी) के साथ हुई यादगार बातचीत को याद करके हमेशा खुशी होती है. आपकी किताब में उनकी महानता और बुद्धिमत्ता साफ नजर आती है.”

क्या दावा किया है?

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ किताब में दावा किया है कि उनके पिता उनसे कहा करते थे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बहुत सारे सवाल पूछते हैं, लेकिन उनमें परिपक्वता की कमी है।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

मुखर्जी ने किताब में कहा कि उनके पिता ने बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में उनका कार्यकाल सबसे अच्छा था.

Back to top button