ताजा समाचार
हरियाणा के ब्राह्मण नेताओं ने की राजस्थान के राज्यपाल से मुलाकात
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
प्रदेशाध्यक्ष वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं ब्राह्मण महासभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित जिले सिंह पिचोलिया व उनके साथ पंडित सुरेंद्र भूषण प्रधान इन्द्री ब्राह्मण सभा, महिन्द्र त्यागी प्रधान अनाज मंडी इन्द्री व अंकित शर्मा प्रधान युवा मोर्चा ने महामहिम राज्यपाल राजस्थान कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका कुशलक्षेम जाना। वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें समाजसेवा व समाजसुधार के कार्य निस्वार्थ भाव से करने को कहा। वहीं पंडित जिले सिंह पिचोलिया ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ प्रदेश में बच्चों की शिक्षा व खेलों में सक्रिय रखने के लिए निरंतर अभियान चला रहे हैं तथा पढ़ाई व खेलों में आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चों को यथा संभव सहयोग भी कर रहे हैं। उनके यह कार्य भविष्य में भी इसी प्रकार से जारी रहेंगे।