गुरुग्राम में भूकंप आपदा की मॉकड्रिल 1 फरवरी को होगी : हितेश मीणा
सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरूग्राम में एक फरवरी को जिला आपदा प्रबंधन समिति की ओर से भूकंप की मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।
लोकनिर्माण विश्रामगृह में आज हरियाणा राजस्व विभाग में आपदा प्रबंधन के सचिव एन नारायणन के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने आज यह जानकारी दी। वीसी में राष्टï्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञ वीरेंद्र कुमार ने भी आपदा की तैयारियों के बारे में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि एक फरवरी को सुबह नौ बजे गुरूग्राम में भूकंप से संबधित मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही पांच स्थानों को चयन किया जाएगा। जिलास्तर पर तैयारियों के लिए तीस जनवरी को विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा किसी भी समय आ सकती है। इसके लिए जिला प्रशासन के पास पहले से अगर समुचित प्रबंध हो तो उसका सामना करने में कम कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा और जान-माल की हानि भी कम होगी।
वीसी में राजस्व प्रबंधन विभाग हरियाणा के सचिव एन. नारायणन ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए जिलास्तर पर सभी विभागों के अधिकारी, सामाजिक संस्थाएं तथा पुलिस बल आदि को अपनी अतिरिक्त तैयारी रखनी चाहिए। प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भोजन, दवाईयां, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, हेलिपैड, हेलिकॉप्टर, सेना अधिकारियों से तालमेल, अस्पताल में अतिरिक्त बेड, राहत शिविर, अग्रिशमन यंत्र आदि का प्रबंध होना चाहिए। उन्होंने आवासीय परिसर, स्कूल भवन, अस्पताल भवन, प्रशासनिक भवन आदि के अनुसार किए जाने वाले आपदा प्रबंधन उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौैके पर सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव, जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर, प्रोजेक्ट ऑफिसर पूनम, रैडक्रास सचिव विकास कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार, एफएसओ अमरजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।