हरियाणा मौसम अपडेट: इस दिन है बारिश के आसार
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा में 26 दिनों से हाड़ फोड़ ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 6 जिलों में कोहरा और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कोल्ड वेव के कारण दिन के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को भी इसके कारण 5.4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
जिन जिलों में 24 जनवरी यानी आज रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, फतेहाबाद व सिरसा शामिल हैं। यहां कोल्ड-डे और शीतलहर के आसार हैं। अन्य जिलों में ओरेंज अलर्ट है। यूपी से लगते कुछ इलाकों में पाला भी जम सकता है। इनमें करनाल, यमुनानगर के इलाके शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 25 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से रात के तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी । 27 जनवरी को फिर पश्चिमी विक्षोभ आएगा। यह भी पहाड़ी इलाकों में असर दिखा सकता है । अगर यह मजबूत हुआ तो मैदानी इलाकों में भी असर हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में पूरी जनवरी ऐसे ही हालात रहने वाले हैं।
बन रहे बारिश के आसार
हरियाणा में जनवरी के अंतिम सप्ताह में बारिश के आसार बन रहे हैं। हालांकि अभी तक जनवरी में प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। 1 से 23 जनवरी तक 9.3 मिली मीटर बारिश को सामान्य माना जाता है। बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश के कुछ जिले ऐसे रहे जहां इस बार कोल्ड डे या सिवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, सोनीपत को छोड़कर अन्य सभी जिले शामिल हैं।