कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन 5 फरवरी को चुनावी बिगुल फूकेंगे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : Bhupendra Singh Hooda will blow the election bugle at the Congress workers conference on 5th February.
प्रदेश कांग्रेस की ओर से आगामी 5 फरवरी सोमवार को गुरुग्राम में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है। यह सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष चौ़. उदय भान की अध्यक्षता में गुरुग्राम के सैक्टर-17 स्थित होटल ब्लिस में किया जाएगा। इस सम्मेल के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हों। इस सम्मेलन में जिले भर के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिन कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजाएंगे।
also read : सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार वापिसी के ब्यान पर बोले विधाक नीरज शर्मा
गुरुग्राम में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार भारद्वाज व गुड़गांव के प्रभारी पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि गुरुग्राम में 5 फरवरी को होने वाला कार्यकर्ता सम्मेलन एतिहासिक होगा। इस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौ़. उदय भान कार्यकताओं को कांग्रेस की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का आहवान करेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद भी करेंगे। इस सम्मेलन में गुरुग्राम के होनहार व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव से सम्बंधित जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज और गुड़गांवा जिला प्रभारी पूर्व विधायक करण दलाल ने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित आयोजन स्थल का भी निरीक्षण कर चुके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डाबर ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।Bhupendra Singh Hooda will blow the election bugle at the Congress workers conference on 5th February.