हरियाणा

50 रूपये के स्टाम्प पर हुई लाखों रूपये की रजिस्ट्री, सरकार को लगाया चूना

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – भ्रष्ट्रचार मुक्त प्रशासन का दावा करने वाली सरकार मे खुद सरकार के राजस्व भ्रष्ट्राचार करके लाखों रूपये का चूना लगाया जा रहा है। ताजा मामला फरीदाबाद की तहसील में सामने आया है जहां कुछ जालसाजों ने 50 रूपये के स्टाम्प को खरीदकर 3 लाख 32 हजार 500 रूपये का बनाकर रजिस्ट्री करवा ली, यह रजिस्ट्री सेक्टर 12 फरीदाबाद तहसील में 4 अगस्त 2016 को करवाई गई, जिसमें सीधे राजस्व को लाखों रूपये का नुक्सान हुआ है, जिसका खुलासा बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल एन पराशर ने किया हैं पराशर इससे पहले भी तहसील में स्टाम्प घोटले का मुद्दा उठा चुके हैं।

वकील पाराशर ने कहा कि हाल में मैंने कई तहसीलदारों पर मामले दर्ज करवाए थे जो एक एक-स्टाम्प पेपर से दो-दो बार रजिस्ट्री कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की तहसीलें घोटालों का अड्डा बन गईं हैं और तहसील गलत तरीके से रजिस्ट्री कर मोटा माल कमा रहे हैं और सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। वकील पाराशर ने कहा कि कुछ भू माफिया इन तहसीलदारों से मिले हुए हैं और वो जैसा चाहते हैं, तहसीलदार वैसा ही करते हैं।

वकील पाराशर ने कहा कि वह लगभग एक साल से तहसीलदारों के भ्रष्टाचार की आवाज उठा रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन अब भी आंख बंद करके बैठा है। उन्होंने कहा कि हाल उन्हें जानकारी मिली है कि तहसीलदारों के गड़बड़झाले की जांच एसडीएम से करवाई जा रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी भ्रष्ट को कसूरवार ठहराया जायेगा क्यू कि माफिया और भ्रष्ट तहसीलदार किसी की भी जेब में नोटों की गड्डियां ठोंक सकते हैं। पाराशर ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार फरीदाबाद-पलवल, नूह, गुरुग्राम जैसे जिलों के तहसीलदारों की जांच करवाए तो यहाँ तेलगी से भी बड़ा स्टाम्प घोटाला सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि भ्रष्टाचार कम हो रहा है लेकिन हकीकत में ये और बढ़ रहा है वरना 50 रूपये के स्टाम्प पेपर को 3 लाख 32 हजार 500 रूपये का न बनाया जाता। उन्होंने कहा कि ये वही तहसीलदार हैं जो एक-एक स्टाम्प पेपर से दो-दो रजिस्ट्री करते थे। पाराशर ने कहा कि इस मामले में भी मैं तहसीलदार और माफियाओं पर केस दर्ज करवाऊंगा क्यू कि ये सरकार को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं।

वहीं फरीदाबाद तहसील के तहसीलदार मनोहर लाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह कई ऐसे जालसाजों के खिलाफ कार्यवाही करवा चुके हैं अगर इस बार के स्टाम्प घोटाले में भी कोई कसूरबार निकला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसकी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button