हरियाणा

गुरुग्राम में सुबह की सैर पर निकली 70 वर्षीय महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग महिला की सैर करते हुए अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार

गुरुग्राम में सेक्टर-9 थाना क्षेत्र में मार्केट के पीछे वाली सड़क पर एक बुजुर्ग महिला जो की सैर कर रही थी उसको कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं पुलिस के अनुसार बताया गया है कि 70 वर्षीय महिला सावित्री देवी शुक्रवार सुबह छह बजे सुबह की सैर कर रही थी। जब वह सेक्टर-9 मार्केट के पीछे वाली सड़क पार कर रही थीं, इसी दौरान पीछे से आए वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जांच से यह पता भी कहा जा रहा है कि वाहन का पहिया उनके सिर के ऊपर से भी गुजर गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आसपास मार्किट की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

मृतक सावित्री देवी के बेटे सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी मां नियमित रूप से सुबह घूमने के लिए जाती थीं। शुक्रवार को भी गई थी।

पुलिस की सूचना पर वह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृत महिला की पहचान अपनी मां के रूप में की। उन्होंने वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Back to top button