हरियाणा

गुरुग्राम में स्टंटबाजी पर पिता ने थप्पड़ मारे तो ACP पर चढ़ाई स्कॉर्पियो।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में जब से कई सड़कों की दशा इतनी बेहतर हो गई है तभी से खासकर धनाढ्य घरों के युवकों में सड़क पर स्टंटबाजी करने की होड़ सी लग गयी है। हालांकि गुरुग्राम पुलिस आए दिन सड़क पर स्टंट बाजी करने वाले आवारा युवकों को पकड़ रही है लेकिन फिर भी आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से कोई ना कोई गाड़ी में स्टंट बाजी करते पकड़ में आ रहा है, ऐसे ही एक स्टंट बाज युवक ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर पिता को बुलाने पर पुलिस के सामने ही थप्पड़ मारने पर क्रोधित होकर ACP क्राइम समेत पुलिस कर्मचारी पर ही गाड़ी चढ़ा दी।

जिसको ACP ने स्टंटबाजी पर डिटेन किया था। इसके बाद उसके पिता को मौके पर बुलाया। युवक ने गाड़ी स्टार्ट की और पिता के सामने ही पुलिस अधिकारी पर स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ाई और फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार

यह वारदात 16 जनवरी की रात गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू इलाके की है। ACP क्राइम वरुण दहिया और क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर गश्त पर निकले थे। तभी उनकी नजर स्टंटबाजी करने वाले एक युवक और उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर पड़ी। ACP ने उस युवक को पकड़कर गाड़ी कब्जे में ली थी। जब एसीपी ने मौके पर ही उसके पिता को बुलाया तो उसके पिता ने उसी समय उसको तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए जिससे क्रोधित होकर लड़के ने गाड़ी स्टार्ट की और पुलिस अधिकारियों पर चढ़ दी।
एसीपी का कहना था कि लड़के के पिता पुलिस विभाग में सर्विस करते हैं। जल्द ही युवक को पकड़ लिया जाएगा।
गुरुग्राम में सड़कों पर स्टंटबाजी के पहले भी कार पर रख कर शराब पीना, पटाखे चलाना, रिवर्स कार चलाना व ट्रेफिक बेरीकेट्स साथ लेकर चलना आदि कई वीडियो सामने आ चुके हैं। जिसपर पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
जबकि पुलिस कई दफा आम लोगों से अपील कर चुकी है कि सड़क पर ट्रैफिक के नियमों का पालन करें खुद भी सुरक्षित रहे और औरों को भी सुरक्षित वाहन चलाने दे। लेकिन धनाढ्य यूवकों पर इसका कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है जिसको लेकर आए दिन सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है। वहीं ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों पर जुर्माना भी किया जा रहा है।

Back to top button