यहां अनिल विज बैठा है फौजियों को डयूटी छोडक़र आने की जरूरत नहीं,जानिए विज ने क्यों और किसको कही यह बात
सत्य खबर, अंबाला ।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुरुक्षेत्र में बाइक व नकदी छीनने के मामले में केस दर्ज नहीं करने वाले कुरुक्षेत्र आदर्श थाने के जांच अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश कुरुक्षेत्र SP सुरेंद्र सिंह भोरिया को दिए हैं।
कुरुक्षेत्र के गांव बारवा से आए शिकायतकर्ता ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि कुछ माह पूर्व वह कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल में इलाज कराने गया था, लेकिन वहां पर 3 लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उससे नकदी और उसकी बाइक छीन ली। वह 2 आरोपियों को पहचानता भी है और घटना के दिन ही उसने आदर्श थाने में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शिकायत एक जांच अधिकारी के पास थी और जांच अधिकारी उसे केस दर्ज करने का केवल झांसा देता रहा और मामले में आज तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। गृह मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुरुक्षेत्र एसपी को फोन कर संबंधित IO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने तथा केस दर्ज कर छानबीन के निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज को पलवल से आए फौजी ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। उसे मजबूरी में बार-बार बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी छोड़ पलवल पुलिस के पास कार्रवाई के लिए आना पड़ रहा है। गृह मंत्री फौजी से बोले कि “यहां अनिल विज बैठा है, तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं”, इस बार में उन्होंने पलवल SP को फोन मिलाया।
कहा कि “फौजियों को कार्रवाई कराने के लिए बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी छोड़ यहां आना पड़े यह ठीक नहीं है, आप इस मामले में पुलिस की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश कराते हुए फौजी को इंसाफ दिलाएं”।