हरियाणा

मोदी सरकार पार्ट 2 की पहली आम बजट से हरियाणा को ज्यादा उम्मीद

सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – मोदी सरकार पार्ट 2 का पहला आम बजट आने वाला है। प्रधान मंत्री ने कहा है की इस बार क्रन्तिकारी बजट पेश होगा हरियाणा कैबिनेट मंत्री राव नरवीर ने कहा है की इस बजट हरियाणा को ज्यादा उम्मीद है आम बजट आम लोगो के लिए होगा।

साइबर में पहली मानसून ने अधिकारियो के तमाम दावों को खोखला कर दिया कल शहर में हर जगह जल भराव की स्तिथि उतपन्न हुई इसका कारन था की ड्रेन का काम पूरा नहीं हुई जिसका खामियाजा आम लोगो को भुगतना पड़ा। दिल्ली एक्सप्रेसवे पर घंटो लोग जाम में फसे रहे। इस मामले में राव नरवीर को केवल हीरो हौंडा चौक की फिकर थी। राव राव नरवीर ने कहा है की हीरो हौंडा चौक पर पानी नहीं भरा जहा जल भराव हुआ वहा निपटने की तयारी की जाएगी

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

आपको याद होगा की 2015 में महाजाम लगा था उस वक्त बीजेपी सरकार सवालो से घिर गई थी जिसको देखते हुए हीरो हौंडा चौक अंडर पास फ्लाईओवर का निर्माण किया। इस मानसून से पहले भी अधिकारियो और मंत्री ने मानसून से निपटने की तयारी कर ली थी लेकिन एक बारिश ने सबके तोते उड़ा दिए ऐसे में सवाल यह है की चार सालो में हरियाणा सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे लोगो को मानसून जाए।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button