राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम में भेदभाव से HSVP ने शिव मंदिर पर चलाया पिला पंजा श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक शिव मंदिर पर एचएसवीपी विभाग ने भेदभाव की नीति को अपनाते हुए जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। जिससे पुजारी सहित आसपास के लोगों में गहरा रोष पनप रहा है।
इस मंदिर में अयोध्या में हुई श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जानकारी के अनुसार सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) इओ 2 की सर्वे टीम ने पूरे दस्ते व भारी पुलिस बल के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 57 में जेसीबी मशीन लेकर अवैध निर्माण गिराने पहुंची थी। आसपास के क्षेत्र में अवैध निर्माण तोड़ा भी गया। लेकिन मंदिर पर पीला पंजा चलने के बाद लोग भड़क गए। लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

मंदिर के पुजारी पवन शर्मा जानकारी देते हुए कहा कि
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक ये जमीन सरकारी है और इस जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था। नोटिस देने के बावजूद भी जमीन खाली नही की गई। इसके बाद आज पुलिस बल के साथ यहां बुलडोजर चलाया गया

बताया गया है कि दरअसल जिस जमीन पर ये मंदिर बना हुआ है, उस जमीन को सरकार ने एक्वायर किया हुआ है। ये जमीन साल 2000 से सरकार द्वारा एक्वायर की हुई है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हमने अभी तक इस जमीन का मुआवजा नहीं उठाया है।
पुजारी के अनुसार ये उनकी पुश्तैनी जमीन है। यहां 33 साल पहले शिव जी का मंदिर बनाया गया था। इस मंदिर को प्रशासन ने तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार जगह जगह मंदिर बना कर वाहवाही बटोर रही है, लेकिन इस मंदिर को तोड़ दिया गया। है।

जब मंदिर पर हुई तोड़फोड़ के बारे में ईओ 2 जितेंद्र गांधी से बात की गई तो उनका कहना था कि जहां पर सोमवार को सर्वे टीम ने तोड़फोड़ की थी वह जमीन विभाग द्वारा अवार्ड नंबर 10 — 2003 के तहत एक्वायर की गई है। जिस पर लोगों ने कब्जा किया हुआ था कुछ समय पहले भी कब्जा हटाया था लेकिन लोगों ने फिर से कब्जा जमा लिया था। मंदिर तोड़ने की बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली। मुआवजा उठाने की बात पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भूमि अर्जन अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं।

बता दें कि एचएसवीपी विभाग में बैठे कुछ रसूखदार दबंग अधिकारी अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। जहां ईओ 2 में मंदिर पर भी तोड़फोड़ कर दी वही तो वन की बात के करें तो सेक्टर 21 22 23 में विभाग की जमीन पर कई छोटे-छोटे मंदिर पार्क व ग्रीन बेल्टो में बने हुए हैं। जिन पर विभाग आंखें बंद किए हुए हैं, वहीं सेक्टर 23 में तो रसूकदार दबंग लोगों ने ग्रीन बेल्ट वह खाली पड़ी विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जा करके जमकर चांदी कूट रहे हैं। जिनकी दर्जनों शिकायतें विभाग में बैठे कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने दबा रखी है। अभी कुछ दिन पहले सेक्टर 23 के एक दबंग के अवैध कब्जे को तोड़ते वक्त सीएम के चहेते एक ओएसडी ने तोड़फोड़ को ही बीच में बंद करवा दिया था जिस पर दोबारा से लोगों ने कब्जा कर लिया है।

जब इस बारे में हुडा प्रशासक रेनू सौगन से फोन पर संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका जिससे उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका।

Back to top button