हरियाणा

गर्ल सीनियर सैंकडरी भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त

सत्यखबर जाखल (दीपक) – पिछले 6 वर्षों से अपने स्कूल के भवन के निर्माण की बाट जोह रही जाखल मंडी , जाखल व जाखल खंड के दर्जनो गांव की लड़कियों के लिए खुशखबरी है कि हरियाणा लोक निर्माण विभाग ने स्कूल निर्माण के लिए टैण्डर लगा दिया हैं ।

इस बारे जानकारी देते हुए जाखल नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनीधि नौहरचंद गोयल ने बताया कि 4 करोड़ 14 लाख की अनुमानित राशी से स्कूल का 4 मंजिला शानदार भवन बनेगा ।उन्होंने बताया कि स्कूल भवन में छात्राओ को बेहतर शिक्षण सुविधाए मिलेगी जैसे साईस लैब, लाईब्रेरी, पार्किंग, खुले व हवादार कमरे , बेहतर शौचालय यही नही प्रत्येक मंजिल पर छात्राओ व स्टाफ के लिए पीने के लिए शुद्ध व स्वच्छ पानी सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

गोयल ने बताया कि स्कूल स्टाफ के रेस्टरूम सहित अन्य जरूरी सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि छात्राओ ,अभिभावको व जन चेतना मंच ,शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ने स्कूल भवन निर्माण के लिए लगातार किया ।नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनीधि नौहरचंद गोयल ने बताया कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्थक भूमिका के चलते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एव क्षेत्र के विधायक सुभाष बराला ने संघर्ष समिति, छात्राओ एवं उनके अभिभावक से किया वायदा निभाया ।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button