हरियाणा

हरियाणा में पुलिस की गोली लगने से बदमाशा घायल,जानिए कहां का और क्या है मामला

सत्य खबर,कुरुक्षेत्र ।

कुरुक्षेत्र के पिपली बस अड्डे पर एसटीएफ करनाल यूनिट और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, लाडवा के मेहरा गांव के शार्प शूटर राजन की हत्या में वांटेड बदमाश राजस्थान के गैंगस्टर 21 वर्षीय फिरोज खान पुत्र रमजान निवासी नागौर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि एक बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने बदमाश को घेर लिया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

बदमाश ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग दी। जिसके बाद एसटीएफ टीम द्वारा चलाई गई गोली पैर में लगने के बाद बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान गैंगस्टर फिरोज के रुप में हुई। उसे एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया और एल एन जे पी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया।

बंबीहा गैंग से जुड़ा है घायल बदमाश

थाना सदर कुरुक्षेत्र की प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में पुलिस की निगरानी में वांटेड बदमाश फिरोज खान का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, लाडवा के मेहरा गांव के शार्प शूटर राजन के हत्या में वांटेड बदमाश फिरोज खान बंबीहा गैंग के साथ जुड़ा हुआ है। जो बंबीहा गैंग के कहने पर बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देता था।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button