चुनाव में बीजेपी के बड़े चेहरे कौन?
सत्य खबर/नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गहन मंथन के बाद बीजेपी की पहली सूची आज जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. तो कई मंत्रियों के टिकट भी कट सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी खुद वाराणसी से उम्मीदवार होंगे. वहीं, राजनाथ सिंह को लखनऊ से टिकट मिलेगा. अमित शाह गांधीनगर से उम्मीदवार होंगे. वहीं विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को टिकट संभव है.
कहां से मिलेगा टिकट?
सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, भोपाल से नरोत्तम मिश्रा, खजुराहो से वीडी शर्मा, झालावाड़ से वसुंधरा राजे, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर से गजेंद्र शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, अमेठी और नैनीताल से स्मृति ईरानी . संभव है कि अजय भट्ट को यहां से टिकट मिल जाए.
दिल्ली में किसे मिलेगा टिकट?
दिल्ली की लोकसभा सीटों की बात करें तो दक्षिणी दिल्ली से रमेश विधूड़ी को टिकट मिलना संभव है. वहीं पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा को टिकट मिल सकता है. उत्तरी दिल्ली से मनोज तिवारी को टिकट दिया जा सकता है. वहीं, दुष्यंत गौतम को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से टिकट मिल सकता है।
यूपी में किसकी चमकेगी किस्मत?
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने यूपी की 50 सीटों पर नाम भी फाइनल कर लिए हैं. चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे, महराजगंज से पंकज चौधरी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, अंबेडकर नगर से रितेश पांडे, अयोध्या से लल्लू सिंह, बस्ती से हरीश द्विवेदी, राघव लखनपाल सहारनपुर,कन्नौज। एटा से सुब्रत पाठक, राजवीर सिंह और अलीगढ़ से सतीश गौतम को टिकट मिल सकता है।
मथुरा से किसे मिलेगा टिकट?
इसके अलावा आज़मगढ़ से दिनेश लाल यादव, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, फ़तेहपुर सीकरी से निरंजन ज्योति, बुलन्दशहर से राजकुमार चाहर, मुरादाबाद से भोला सिंह, रामपुर से ज़फ़र इस्लाम, आगरा से एसपी सिंह बघेल, मथुरा से हेमा। मालिनी या श्रीकांत शर्मा को टिकट मिल सकता है.
मध्य प्रदेश में किसको टिकट?
वहीं, एमपी की बात करें तो देवास से महेंद्र सोलंकी, भिंड से संध्या रे, मंदसौर से सुधीर गुप्ता और ग्वालियर से जयभान पवैया को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वहीं, हिमाद्री सिंह शहडोल, छतर सिंह दरबार धार, दुर्गा दास उइके बैतूल, गजेंद्र पटेल खरगोन, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से उम्मीदवार हो सकते हैं।
राजस्थान में किसे टिकट मिलने की उम्मीद?
उत्तराखंड और राजस्थान की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक, नैनीताल से अजय टम्टा, अल्मोडा टेहरी से त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, झालावाड़ से वसुंधरा राजे, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं. बाड़मेर से कैलाश चौधरी और कोटा से ओम बिड़ला को टिकट दिया जा सकता है. इसके अलावा तेलंगाना से 4-5 नामों की घोषणा होने की उम्मीद है. जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार, अरविंद धर्मपुरी को फिर से टिकट मिल सकता है.