150 पौधे लगाकर भारत विकास परिषद ने मनाया विधायक जसबीर देशवाल का जन्मदिन
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – भारत विकास परिषद की सफीदों शाखा ने विधायक जसबीर देशवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 150 पौधे लगाये। कस्बे के जन्मेय जय स्टेडियम में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक जसबीर देशवाल मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण जन्मदिन मनाने का सर्वोत्तम तरीका है क्योकि वृक्षों के कारण ही हम जिंदा है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होने कहा कि वृक्षों की ताजा हवा कई बिमारियों से दूर रखती है। उन्होने मौजूद लोगो से सफाई पर विशेष ध्यान रखने के साथ ही घरो के आस पास के खाली जगहों पर पौधे लगाने की सलाह दी। उन्होने कहा कि विकास की दौड़ में पर्यावरण के अनदेखी हो रही है। गांवों में तालाब सूख रहें है। साफ और मीठे पानी का स्तर गिरता जा रहा है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि समाज को सजग व स्वस्थ रखने में भारत विकास परिषद का अमूल्य योगदान है।
इसके सदस्य निःस्वार्थ भावना से समाज के उत्थान के लिए सतत प्रयास करते रहते है। उन्होने सभी सदस्यों को युवा विकास सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि 14 जुलाई को पुरानी अनाज मंडी सफीदों में युवाओं का महाकुंभ लगेगा। जिसमें कई बड़े नेता व हरियाणा के मशहूर कलाकार भी शामिल होंगे।
पौधारोपण के दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला संरक्षक नरेश सिंह बराड़, नरेश वर्मा, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र वत्स, महिला विंग की प्रधान मोनिका खर्ब , अनिल खर्ब, दलजीत वर्मा, दलबीर मलिक, सुनीता वर्मा, एडवोकेट कपूर सिंह मलिक, एडवोकेट बृजेश अग्रवाल व भारत विकास परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे।