ताजा समाचार

उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचे राहुल गांधी, गर्भगृह में नहीं जा पाए

सत्य खबर/उज्जैन:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची. राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. हालांकि, राहुल ने इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी.

राहुल गांधी महाकाल मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा सके. दरअसल, शिवरात्रि के चलते उन्हें गर्भगृह में जाकर पूजा करने की इजाजत नहीं थी. राहुल के साथ कमलनाथ समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे.

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

पिछले साल भी राहुल गांधी उज्जैन पहुंचे थे

पूजा के बाद राहुल गांधी उज्जैन में रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. इससे पहले 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के मालवा इलाके के बुरहानपुर से होते हुए उज्जैन पहुंची थी. तब भी राहुल गांधी बाबा महाकाल के दरबार में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. इस बार राहुल की यात्रा चंबल और मुरैना से होते हुए उज्जैन पहुंची है.

इससे पहले मंगलवार को जब राहुल की यात्रा एमपी के शाजापुर शहर से गुजरी तो कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. राहुल ने अपना काफिला रोककर नारे लगा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जब वह उनसे मिल रहे थे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने और उनसे हाथ मिलाने के बाद गांधी अपने वाहन की ओर लौट गये। इसके बाद राहुल बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस देते भी नजर आए.

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, भाजपा पार्षद दुबे, जो शाजापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने कहा कि जब राहुल गांधी ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए तो वे वाहन से नीचे आए। उन्होंने कहा, मैंने राहुल से कहा कि आपका स्वागत है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कांग्रेस नेता को आलू भी सौंपे.

Back to top button