हरियाणा

पुलिया धंसने से गड्ढे में फसी रोडवेज बस, यात्रियों की जान सांसत में

सत्यखबर जाखल (दीपक) – निकटवर्ती ग्राम बबनपुर के पास बिजलीघर के समीप अचानक सड़क धंसने से रोडवेज बस गड्ढे में फंस गई। इससे यात्रियों की जान सांसत में आ गई। बस चालक की तत्परता से यात्रियों की जान बची।

सोमवार को दोपहर बाद फतेहाबाद की रोडवेज बस 2:30 बजे रतिया से जाखल के लिए रवाना हुई। रतिया खंड के अंतिम गांव बब्बनपुर से क्रॉस कर बस जबबिजली घर के समीप पहुंची। अचानक सड़क धंसने से बस के अगले हिस्से के दोनों पहिए उसमें फंस गए। गनीमत रही कि बस चालक चरणजीत ने स्थिति को भांपते हुए बस को धीरे कर लिया, जिससे बस पलटी खाने से बच गई व सड़क के बीच में ही खड़ी हो गई। इससे रास्ता जाम हो गया। अचानक हुई इस घटना से घबराए यात्री बस से नीचे उतरकर पैदल ही यात्रा करने लगे। इतने में दूसरी साइड से जाखल से चलकर रतिया को जाने वाली बस भी पहुंच गई। दोनों बसों के चारों कंडक्टर ड्राइवर ने आसपास के लोगों की मदद से गर्मी में कड़ी मशक्कत कर बस को बाहर निकाला।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

परिचालक ने बताया कि से बस में जाखल को जाने वाली 10 सवारियां थी। बस में सवार बलवीर सिंह इंसान, अमनदीप इंसान ने बताया की बस बहुत जोर से गड्ढे में धंसी परंतु किसी प्रकार की कोई चोटें नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कुछ ही दिन पूर्व किसानों के नहरी खाल की पुलिया को बंद कर पाइप लाइन डाली गई है पाइप लाइन को डालने के बाद के ऊपर मिट्टी को अच्छे से नहीं जमाया गया। जिस कारण सड़क के नीचे की मिट्टी धंस गई।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। और एक ट्रैक्टर भी ले आए। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर चरण ने गड्ढे में फंसी बस को बाहर निकाला।

Back to top button