उद्धव ठाकरे ने MVA में दिखाई ‘पावर’, सीट बंटवारे पर कोई घोषणा नहीं
सत्य खबर/नई दिल्ली:
महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर बुधवार को बैठक हुई. हालांकि, सीट बंटवारे पर कोई घोषणा नहीं की गई. अगली बैठक 9 मार्च को होनी है. बुधवार को हुई बैठक में वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर भी शामिल हुए. प्रकाश अंबेडकर की मांग के चलते कुछ तय नहीं हो सका. लेकिन सूत्रों के मुताबिक एक फॉर्मूला तय हो गया है.
प्रकाश अंबेडकर दो दिन में अपना फैसला बताएंगे
प्रकाश अंबेडकर को अगले दो दिनों में अपना फैसला देना है. हालांकि, माना जा रहा है कि गठबंधन में उद्धव ठाकरे बड़े भाई की भूमिका निभाएंगे क्योंकि उनकी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी 23 सीटों पर, कांग्रेस 15 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, ये दोनों सीटें शरद पवार देंगे या उद्धव ठाकरे, ये बाद में तय होगा. बुधवार दोपहर बुलाई गई यह बैठक 3-4 घंटे तक चली. इस बैठक से बाहर आकर सबसे पहले प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि अगली बैठक में सब कुछ फाइनल हो जाएगा.
यही है उद्धव ठाकरे के दावे के पीछे की वजह
2019 का लोकसभा चुनाव उद्धव ठाकरे की पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ा था. एनडीए गठबंधन के तहत अविभाजित शिवसेना को 23 सीटें दी गईं और वह 18 सीटें जीतने में सफल रही। वहीं, जिन पार्टियों के साथ उद्धव ठाकरे गठबंधन में हैं, उनका प्रदर्शन 2019 में बेहद खराब रहा। जबकि शरद पवार की एनसीपी ही जीत हासिल कर सकी। चार सीटें, कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी. पिछले चुनाव में प्रदर्शन के लिहाज से भी उद्धव ठाकरे का पलड़ा भारी माना जा रहा है. पिछले चुनाव में मुंबई की तीन सीटें बीजेपी और तीन सीटें अविभाजित शिवसेना ने जीती थीं.